भोपाल के बाद अब रीवा में गायों की मौत- चोरगडी गौशाला में मिले कई गायों के कंकाल
रीवा, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में हो रही गायों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब रीवा में गायों की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले में कई गायों के कंकाल मिले हैं।
रीवा से सामने आया गायों की मौत का मामला :
मध्यप्रदेश के रीवा जिले की गौशाला में गायों की मौत का मामला सामने आया है। रीवा जिले की चोरगडी गौशाला में दर्जनों गायों की हड्डियां और कंकाल मिले हैं। जानकारी के मुताबिक यहां 50 से ज्यादा मरी गायें तालाब में फेंकी गई हैं। वहीं, बदबू फैली तो जल्दबाजी में दफनाया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया-
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले गांववालों की सूचना पर वह खुद चोरगडी गौशाला गए थे। वहां ठंड की वजह से कई गायें मर चुकी हैं। गौशालाओं के जिम्मेदार गायों के शवों को तालाब के पीछे फेंककर पर्दा डालते रहे, तालाब के पास कई गायों के कंकाल पड़े थे। साथ ही 20 गायों की हड्डियां भी पड़ी हुई थीं। आनन-फानन में जिम्मेदारों ने कंकाल गड्ढे में दफना दिए, इस बीच कई गोवंशों की हड्डियों को बाजार में बेचा जा चुका था।
दो हफ्ते पहले भोपाल में कई गायों के मिले थे कंकाल
आपको बताते चलें कि भोपाल जिले के बैरसिया में एक गौशाला में बड़ी संख्या में गायें मृत पाई गईं थीं, गौशाला में बने कुएं में कई गायों के शव मिले थे। 80 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले थे। जिसके बाद संचालिका निर्मला देवी पर केस दर्ज हुआ था। वही गौशाला में गायों की मौत के मामले में सियासत गर्म हो गई थी, गायों की मौत के मामले में कई नेताओ के बयान सामने आये थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- गायों की मौत के मामले में कमलनाथ ने उठाए सरकार पर सवाल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।