लता मंगेशकर की पुण्यतिथि, CM शिवराज ने कहा- उनकी अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है
भोपाल, मध्य प्रदेश। बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वालीं और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आज पहली पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत एमपी के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
CM शिवराज ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "एक दिव्य स्वर, जो मधुरता और जीवन का पर्याय है। आदरणीय स्व.लता दीदी की अप्रतिम, अद्वितीय, अनूठी आवाज संगीत को नव प्राण प्रदान कर समृद्ध करती है। उनके मीठे गीत भारत और इस संसार को युगों-युगों तक और मधुर एवं सुंदर बनाये रखेंगे। पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ!"
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:
वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "देश के हृदय प्रदेश मप्र में जन्मी सरस्वती स्वरूप सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। संगीत के क्षेत्र में अपनी सुरीली आवाज के माध्यम से लता जी हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगी।"
वीडी शर्मा ने कही यह बात:
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि, "अपनी सुरीली आवाज से संगीत की दुनिया में 'स्वर कोकिला' के नाम से प्रख्यात 'भारत रत्न' से सम्मानित लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सुर साम्राज्ञी लता दीदी के मधुर स्वर वाले गीत सदियों तक हमें उनका स्मरण कराते रहेंगे।"
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट:
वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सुर साम्राज्ञी, भारतरत्न लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने आगे कहा कि, "ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के फिर ना आएं।" रोंगटे खड़े कर देने वाले इस देशभक्ति गीत को लिखने वाले महान गीतकार कवि प्रदीप जी की जयंती पर सादर नमन।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।