छात्रों के प्रिय सर 'पीपी सर' का निधन
छात्रों के प्रिय सर 'पीपी सर' का निधनSocial Media

छात्रों के प्रिय सर 'पीपी सर' का निधन, सीएम ने ट्वीट कर बताया पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति

एमसीयू के पूर्व प्राध्‍यापक 'पीसी सर' के निधन को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताई हिंदी पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति।
Published on

मध्यप्रदेश। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, 'रोजगार और निर्माण' अख़बार के संपादक प्रोफेसर पुष्पेन्द्र पाल सिंह का हृदयाघात से निधन हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति बताते हुए दुःख जताया हैं। पुष्पेंद्र पाल अपने छात्रों के बीच 'पी.पी. सर' के नाम से मशहूर थे।

हृदयाघात से हुआ निधन :

प्रो पुष्पेन्द्रपाल सिंह का सोमवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया। वे अपने छात्रों के बीच 'पी.पी. सर' के नाम से मशहूर थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। पूरे एमसीयू के साथ पत्रकारिता जगत सदमे में है। बताया जा रहा हैं कि, अंतिम संस्कार मंगलवार 12:30 बजे भोपाल के भदभदा घाट पर किया जाएगा।

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख :

पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष प्रो पुष्पेन्द्रपाल सिंह के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहार दौड़ गई हैं। ऐसे में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुःख जताया हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- "ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे"

।। ॐ शांति।।

विद्यार्थियों के बीच ''पीपी सर'' के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया
सीएम शिवराज

सीएम ने बताया पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति

सीएम शिवराज ने हिंदी पत्रकारिता के लिए इस हादसे को बहुत बड़ी क्षति बताते हुए लिखा- "हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया"

"श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे, उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com