ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है, कोरोना की कम होती रफ्तार में अब इस वैरिएंट के नए स्वरूप और बेहद खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) ने सबकी नींद उड़ा दी है, बता दें कि तेजी से फैल रहे डेल्टा प्लस वैरिएंट के देश में कई मामले सामने आ चुके हैं वहीं, अब मध्यप्रदेश में भी नए डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है।
ग्वालियर में 10 और नए मरीजों की हुई पुष्टि :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कोरोना के सबसे घातक डेल्टा+ वैरिएंट के 10 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि दिल्ली से आई रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हुई है, नए मरीजों की पुष्टि होने से डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
एमपी में अब डेल्टा+ वेरिएंट मरीजों की संख्या बढ़कर 20
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब डेल्टा+ वेरिएंट मरीजों की संख्या 20 हो गई है, फिलहाल राज्य सरकार कोरोना के डेल्टा+ वेरिएंट के खतरे को देखते हुए अलर्ट हो गया है। CMHO ऑफिस मरीज की हिस्ट्री रिकार्ड ट्रेस करना शुरू कर दिया है।
CMHO डॉक्टर ने कहा
इस मामले में मध्यप्रदेश की CMHO डॉक्टर ने कहा कि हम लगातार कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं, नए वैरियंट के केस में कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। डेल्टा+वैरिएंट के संबंध में राज्य सरकार से मिलने वाले दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
सरकार हुई सतर्क
प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के तेजी से मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सरकार भी इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है, यही वजह है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिलते ही प्रदेश में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग लगातार की जा रही है, साथ ही डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता लगाने के लिए राजधानी भोपाल में अब जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन भी लगाई गई है, इससे मरीजों की जांच में तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में Delta Plus Variant का मामला
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।