दमोह, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू, बता दें कि तमाम प्रयासों के बावजूद खतरनाक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वही इस संकटकाल के बीच 17 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा का उपचुनाव के लिए मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी, जहां इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही हैं। वहीं, खबर मिली है कि चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी को हुआ कोरोना।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव
दमोह में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव आने के बाद प्रत्याशी टंडन ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बेटी रूपाली टंडन ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी।
17 अप्रैल को होना है मतदान :
बता दें कि दमोह उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी के रूप में राहुल लोधी खड़े हैं, वहीं, कांग्रेस ने उनके विरुद्ध अजय टंडन को खड़ा किया है। बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं, बता दें कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं, आज विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का अंतिम दौर है, विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा।
राजनीतिक जगत में तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले :
बताते चलें कि एमपी में तेजी से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, कोरोना संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त फिर राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं, बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।