भोपाल में कुत्ते को खाने में मिलाकर दिया विस्‍फोटक
भोपाल में कुत्ते को खाने में मिलाकर दिया विस्‍फोटकSocial Media

बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता- भोपाल में कुत्ते के बच्चे को खाने में मिलाकर दिया विस्‍फोटक

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल से बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, यहां किसी ने कुत्ते के बच्चे को खाने में विस्‍फोटक खिलाया, जिससे कुत्ते के मुंह के नीचे का जबड़ा उड़ गया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) से बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, यहां किसी शख्स ने कुत्ते के बच्चे को खाने में विस्‍फोटक मिलाकर दे दिया, जिसे खाने के बाद पिल्ले का जबड़ा ही उड़ गया है।

घटना राजधानी के बैरागढ़ इलाके की :

ये घटना राजधानी के बैरागढ़ इलाके की है, बैरागढ़ इलाके में कुत्ते के बच्चे को रात में किसी ने खाने में विस्फोटक मिलाकर खिला दिया। इससे कुत्ते के मुंह के नीचे का जबड़ा पूरी तरह से उड़ गया। कुत्ता सूनसान सड़क पर पड़ा चीख रहा था। उसके जबड़े में गहरा घाव देख एक राहगीर ने पशु प्रेमी को सूचना दी। इसके बाद पशु प्रेमी अयान खान कुत्ते को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे और उसका इलाज शुरू करवाया।

कुत्ते के बच्चे को शाहरुख नाम के पशु प्रेमी ने अपने घर में दिया आश्रय

जहांगीराबाद स्थित पशु चिकित्सालय के डाक्टर मुकेश तिवारी से इलाज कराने के बाद कुत्ते के बच्चे को शाहरुख नामक पशु प्रेमी ने अपने घर में रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुत्ते के बच्चे को शाहरुख नाम के पशु प्रेमी ने अपने घर में आश्रय दे दिया है।

कुत्ते की हालत नाजुक है, इलाज किया जा रहा है। घाव भरने के बाद सर्जरी होगी। तब तक उसे लिक्विड खाना जैसे दलिया-दूध व अन्य तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं।

अयान खान, पशुप्रेमी

बताते चलें कि, भोपाल में बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है। साल 2021 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया था, श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में घर में घुसे एक आवारा कुत्ते को देखते ही आगा खान के युवक ने गन से फायर कर दिया था, इस दौरान गोली के छर्रे लगने से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था।

भोपाल में कुत्ते को खाने में मिलाकर दिया विस्‍फोटक
भोपाल: कुत्ते के साथ युवक ने दिखाई अमानवीयता, घर में घुसने पर मारी गोली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com