बीना रिफाइनरी की लाईन फोड़कर कच्चा तेल चोरी, जिम्मेदार मौन

लटेरी, विदिशा : बीना रिफाइनरी की लाईन फोड़कर कच्चा तेल चोरी, जिम्मेदार खबर वायरल न करने का बनाते रहे दबाव...
जिम्मेंदार खबर वायरल न
करने का बनाते रहे दबाब
जिम्मेंदार खबर वायरल न करने का बनाते रहे दबाबAmit Raikwar
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। भारत ओमान वीना रिफायनरी की पाइप लाइन से कच्चा तेल चोरी होने का मामला सामने आया है हालांकी इस सारे मामले में सम्बंधित घटनाक्रम का कवरेज करने तथा वीडियो और फोटो करने से भी मौके पर मौजूद रिफायनरी के जिम्मेदारों के द्वारा रोकने का भरकस प्रयास किया गया। वीडियो ग्राफी केदोरान रिफायनरी के कर्मचारी किसी भी प्रकार से खबर को वायरल न करने की बात कहता नजर आया।

पुलिस सहित रिफायनरी के जिम्मेदार पहुंचे घटना स्थल

लटेरी से लगभग 20 किलो मीटर दूर भारत-ओमान रिफायनरी आकासोत जाने वाली कच्चे तेल की पाइप लाइन को बीती रात्र अज्ञात लोगों द्वारा खोद कर रिफायनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी करने का मामला सामने आया है। उक्त पाइप लाईन को मशीनों के द्वारा लगभग 5 फिट खोदकर पाइप में छेद कर तेल की चोरी करके ले जाने का मामला बताया जा रहा है। गौरतलब है कि ओमान से बीना रिफायनरी तक कच्चे तेल को लाने के लिये उक्त पाइप लाइन को बिछाया गया था लेकिन शरारती तत्वों द्वारा उक्त पाइप लाइन से तेल चोरी कर ले जाया गया। फिलहाल मामले में बीना रिफायनरी के जिम्मेदारों सहित स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है सम्बंधित घटना स्थल को बेरिकेटस से सील कर दिया गया है।

पुलिस सहित रिफायनरी के जिम्मेंदार पहुंचे घटना स्थल
पुलिस सहित रिफायनरी के जिम्मेंदार पहुंचे घटना स्थलAmit Raikwa

हो सकता था बड़ा विस्फोट

सूत्रों की मानें तो ईराक से ओमान तथा ओमान से बीना रिफायनरी तक आने वाली इस पाईप लाईन के माध्यम से कच्चा तेल रिफायनरी तक पहुंचाया जाता है। उक्त कच्चे तेल का उपयोग लगभग एक दर्जन कार्यो में उपयोग किया जाता है। जिस तरह से अज्ञात लोगों के द्वारा इस तरह की घटना को अन्जाम दिया गया है इससे एक बड़ी लापरवाही रिफायनरी की भी सामने आती है। सूत्रों की मानें तो रिफायनरी तक जाने वाला कच्चा तेल एक तरह से विस्फोटक सामग्री के रूप में माना जाता है जरा सी लापरवाही से बड़े तरह का विस्फोट हो सकता था। हालांकि इस तरह की घटना को कम्पनी द्वारा लगाए गये वालों से रोका भी जा सकता है इस कच्चे तेल से या यूं कहें कि, इस क्रूट से डीजल, पेट्रोल, डामर, डीजल, गन्धक, हवाई जहाज का तेल सहित एलपीजी गैस सहित कई तरह का मटेरियल निर्मित किया जाता है।

बीना रिफाइनरी की लाईन फोडकर कच्चा तेल चोरी
बीना रिफाइनरी की लाईन फोडकर कच्चा तेल चोरीAmit Raikwa

कच्चे तेल के साथ क्रूड भी बोला जाता है

ओमान से भारत आने वाला यह कच्चा आयल जमीन के अन्दर डली हुई पाइप लाइन से बीना रिफायनरी आता है जो बीना की आकासोत में फिल्टर किया जाता है। समुद्र से आने वाला यह कच्चा तेल एक तरह से विस्फोट का काम करता है इस लिये इस पर सावधानी बरतना अति आवश्यक होता है सम्बंधित घटना स्थल पर रिफायनरी के कर्मचारियों द्वारा उक्त मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com