हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब
सिंधिया ने कहा- मेरा परिवार, ओलावृष्टि की इस घड़ी में अकेला नहीं है
मैंने स्वयं 12-13 गांव में प्रशासनिक स्वीकृति पत्र वितरित किए
Crops Damage in MP: एमपी में ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं, उन्हें मुआवजा देने के संबंध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, मैंने स्वयं 12-13 गांव में प्रशासनिक स्वीकृति पत्र वितरित किए। मुआवजा राशि 20,000 से 1 लाख 25 हजार रुपए है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मैंने पूरी समीक्षा की है और मैंने लंबा वक्तव्य भी दिया है, 48 घंटे में मूल्यांकन और मूल्यांकन के साथ प्रशासनिक स्वीकृति पत्र मुआवजा के लिए कभी नहीं दिया गया है जो इस बार दिया गया है मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रशासन को दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं। "मैं सांत्वना लेकर नहीं, सहायता लेकर आया हूँ। साथ ही मुख्यमंत्री-प्रशासन को मैं धन्यवाद देता हूँ, ओलावृष्टि के मात्र 48 घंटों के अंदर कभी इतनी जल्दी राहत नहीं पहुँचाई गई थी"
किसान भाई-बहनों से मिला और प्रशासन के साथ मिलकर मुआवजा वितरित करवाया: सिंधिया
सिंधिया बोले- दुल्हाई में हुई ओलावृष्टि से अनेक किसान परिवारों को परेशानी हुई है, आज समस्या से प्रभावित किसान भाई-बहनों से मिला और प्रशासन के साथ मिलकर मुआवजा वितरित करवाया। "मेरा परिवार, ओलावृष्टि की इस घड़ी में अकेला नहीं है" कल देर रात क्षेत्र के किसान भाई बहनों से मिला, उनसे बातचीत कर उनकी परेशानी को समझा और ओलावृष्टि संकट में दी जा रही राहत राशि वितरित की।
बता दें, बुधवार को सिंधिया ओलावृष्टि से परेशान गुना, शिवपूरी और अशोकनगर के किसानों से मिलने पहुंचे। सिंधिया ने गुना में किसानों के खेतों में जाकर बरसात और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लिया था। इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे थे। सिंधिया को गांव में देखकर कुछ महिलाएं भावुक हो गईं और उनके गले लगकर रोने लगी। इस दौरान सिंधिया ने कहा- 'अब मैं आ गया हूं, बिल्कुल चिंता मत करो' सर्वे हो चुका है, सभी को मुआवजा दिलाऊंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।