मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकट-हाई अलर्ट पर 'गांधीसागर'

रतलाम: भारी बारिश के बाद मंदसौर से भोपाल तक हलचल मची हुई हैैं, मालवा के सबसे बड़े बांध पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे गांधीसागर हाई अलर्ट पर हैं।
मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकट
मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकटShailenda Singh Rathore
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • भारी बारिश के बाद मंदसौर से भोपाल तक मची हलचल

  • गांधीसागर बांध के 19 गेट खोलेे गए हैं

  • मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकट, 300 किमी. तक खतरा

  • मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान तक बढ़ा खतरा

राज एक्‍सप्रेस। मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के प्रमुख जिले मंदसौर में भारी बारिश के बाद गरोठ-भानपुरा इलाके के गांधीसागर बांध पर खतरा मंडरा रहा है। बांध में पानी की भारी आवक हो रही है और इसे छोड़ने की क्षमता कम पड़ लगने लग गई है। दबाव बढ़ने की आशंका में बांध वाले इलाकों को प्रतिबंधित कर दिया गया है, आवाजाही रोक दी गई है। करीब 300 किमी के एरिया में इस बांध के पानी का खतरा बढ़ने लगा है। ताजा हालातों के बाद मंदसौर से लेकर भोपाल तक हलचल मची है, लोग दहशत में हैं।

19 गेट खुले फिर भी काबू में नहीं आ रहा पानी :

गांधीसागर बांध के रविवार को सुबह तक 19 गेट खोल दिए गए हैं। पानी की आवक करीब 10 से 12 लाख क्यूसैक तक आ गई है, जबकि बांध से महज 5 लाख क्यूसैक तक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बांध में पानी का दबाव लगातार तेज होने से बिजली उत्पादन यूनिट बंद कर दी गई है तो पॉवर हाउस में भी बांध का पानी घुस गया है। मशीन और जनरेटर भी डूब गए हैं। नंबर 3 से आगे वाहनों को भी नहीं जाने दे रहे हैं। मुख्य पुलिया के पिल्लर डेमेज होने की संभावना है, तो लाइट नेटवर्क ठप हो गया है।

मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकट
मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकटShailenda Singh Rathore

मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान तक बढ़ा खतरा :

गांधीसागर बांध से करीब 41 गांव व 5 जिले सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं, बांध का पानी राजस्थान के कोटा, रावतभाटा सहित श्योपुर, इटावा से यमुना नदी के क्षेत्र की ओर जाता है। करीब 300 किमी के एरिया में 23 गांव तक गांधीसागर का पानी रहवासी इलाकों के साथ खेतों की ओर से गुजरता है, इससे कई सहायक नदियों का कैचमेंट भी जुड़ा होने से खतरा और ज्यादा गहरा जाता है, फिलहाल लोग गांधीसागर बांध के पानी की आवक को देखते हुए ईश्वर से प्रार्थना करने में जुटे हैं।

मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकट
मालवा के सबसे बड़े बांध पर मंडराया संकटShailenda Singh Rathore

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com