राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि- भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल राज्य स्तरीय Covid-19 उपचार संस्थान बना है। इस अस्पताल में सिर्फ Covid-19 के मरीजों का ही होगा इलाज।
एक ओर जहां कोरोना के खतरे को लेकर नवोदित सरकार और प्रशासन सख्त रवैया अपना रही है और रोकथाम के उपाय कर रही है कोरोना के खतरे को लेकर प्रदेशवासियों के लिए भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल राहत लेकर आई है। कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों का कुशलतापूर्वक इलाज करने के लिए, भोपाल मेमोरियल अस्पताल को समर्पित COVID-19 अस्पताल बनाया गया है। जिसमें अब Covid-19 के इलाज के लिए भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल को राज्य स्तरीय Covid-19 उपचार संस्थान बनाया गया है जिसमें सिर्फ Covid-19 के मरीजों का इलाज होगा।
बनाया गया राज्य स्तरीय संस्थान :
बता दें कि एक और जहां प्रशासन द्वारा प्रदेशवासियों से सतर्कता बरतने और रोकथाम रखने की अपील की जा रही है वहीं राज्य सरकार द्वारा प्रयास भी किए जा रहे हैं इसी के चलते राजधानी के भोपाल मेमोरियल अस्पताल को राज्य स्तरीय कोविड-19 या कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा जहां इन्हें आइसोलेशन में रखने के साथ ही महत्वपूर्ण दवाइयों द्वारा इलाज कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेहरिया ने बताया-
वर्तमान समय भोपाल में संक्रमण का केवल एक ही मरीज पाया गया है उसका इलाज भी एम्स में चल रहा है उसकी हालत बहुत बेहतर है और सामान्य है। इसके अतिरिक्त आज 10 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है वह सभी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक- देश में कोरोना वायरस के 492 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 451 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक नौ लोगों की मौत हुई है और 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।