राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में टाइम बैंक खोलने की एक नई पहल की शुरूआत की है जिससे मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन जाएगा।
इस बैंक के तहत आप कोई भी सेवा अपनी स्वेच्छा से देते है तो उसके बदले में कार्यों के घंटे को खाते में जमा कर दिया जाएगा। जिसका लाभ किसी भी सेवा के लिए कभी भी किया जा सकेगा।
सेवाभाव को बढ़ाना है पहल का उद्देश्यः
प्रदेश के सभी जिलों में खुलने वाले इस बैंक मुख्य उद्देश्य लोगों में एक-दूसरे के प्रति सेवाभाव को बढ़ाना है, जिससे किसी जरूरतमंद को समय रहते किसी व्यक्ति द्वारा सेवा मिल जाएगी और सेवा देने वाले के कार्यों के घंटो को खाते में जमा कर लिया जाएगा। यह एक ऐसा नेटवर्क होगा जिसमें व्यक्ति के जमा घंटो को किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसमें किसी बुजुर्ग की मदद, गरीब बच्चों को पढ़ाना शामिल है।
प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देशः
इस बैंक की प्रक्रिया के लिए प्रदेश सरकार के आध्यात्म विभाग ने आदेश जारी किया जिस पर अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों और राज्य आनंद संस्थान के प्रशासकों को इसकी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
हर जिले में खोले जाएगे बैंक, संख्या की कोई सीमा नहीं
इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के हर जिलों में इन बैंको को खोलने की योजना है लेकिन इनकी संख्या कितनी होगी, इसकी कोई सीमा नहीं है। जिले में एक से ज्यादा भी बैंक हो सकते हैं।
मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कहा कि, यह जरूरतमंद और सेवाभाव रखने वाले लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा जिससे बैंक नेटवर्क में कभी भी किसी को जरूरत होगी तो कोई उसकी मदद कर सकेगा और उसके बदले उसके खाते में घंटे जमा होंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।