MP Election : MP में मतगणना की तैयारियां तेज, कैमरे की नजर में कंट्रोल रूम
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को होगी काउंटिंग।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा।
सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम पर पैनी नज़र।
(हिमांशु सिंह बघेल) भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की काउंटिंग 3 दिसंबर होगी। चुनाव आयोग राज्य के सभी जिलों में पूरी नज़र रख रही है। मतगणना को लेकर सभी जिलों में तैयारियां चल रही हैं। वहीं गुरुवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भोपाल के कंट्रोल रूम का जायजा लिया।
मीडिया से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "राज्य के सभी जिलों में हमने पूरी नज़र रखी हुई है। मतगणना की तैयारियां चला रही हैं। 3 दिसंबर को काउंटिंग है। भोपाल में व्यवस्था ठीक हैं। सेंट्रल फोर्सेज लगी हुई हैं। लॉ बुक मेन्टेन हो रही है। और जो काउंटिंग हॉल्स हैं उनमें अभी काम चल रहा है। हर विधानसभा में काउंटिंग के लिए 14 टेबल होती है। वहां कैंडिडेट्स के साथ उनके इलेक्शन एजेंट होते है और काउंटिंग टीम होती है। सारे राज्य के जिलों में कंट्रोल रूम पूर्णतः सुरक्षित हैं। चुनाव आयोग के प्रोसेस का पूरा पालन हो रहा है। सीसीटीवी कैमरा से कंट्रोल रूम का गेट दिख रहा है।"
भोपाल में लिया जायजा
भोपाल में भी मैंने देखा यहां जो प्रतिनिधि और पॉलिटिकल पार्टी के लोग हैं। वो भी बैठे है, उनको स्क्रीन के माध्यम से कंट्रोल रूम का दरवाजा और ताला दिख रहा है। इससे पार्टी के लोग संतुष्ट हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।