इंदौर हादसे के बाद लगातार कार्रवाई में जुटा निगम का अमला- कई स्थानों पर चलाया बुलडोजर
Indore Accident: एमपी के इंदौर के बेलेश्वर मंदिर परिसर में रामनवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने के कारण हुए हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी है। रामनवमी पर इंदौर में हुए दुखद हादसे में कई परिवार उजड़ गए है। इस दर्दनाक हादसे के बाद नगर निगम ने शहर में कार्रवाई तेज कर दी है।
बता दें, नगर निगम द्वारा ऐसी कई जगहों के बारे में जानकारी जुटाई गई जिसमें स्लैब डालकर अवैध निर्माण किया गया है। इसमें कई कुएं और बावड़ियां शामिल है। जिन पर स्लैब डालकर अवैध निर्माण कर लिया गया है। अवैध निर्माण करने वालों में चोइथराम स्कूल और परसराम पुरिया स्कूल भी शामिल हैं। वही नेहरू नगर में भी कुएं पर स्लैब डालकर रहवासियों ने पार्किंग बना ली।
कुँए पर बने स्टोर रूम पर निगम की करवाई
ऐसे में बावड़ी मामले को लेकर नगर निगम की टीम जवाहर मार्ग परसराम पुरिया पर स्कूल पर बने कुँए पर बने स्टोर रूम पर निगम ने करवाई की है। निगमायुक्त ने बताया- शहर की कुएं-बावड़ियों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। पहले चरण में चिन्हित 60 स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी। इन सभी जगह कुएं-बावड़ियों पर स्लैब मिले हैं। इन्हें हटाया जाएगा। कुएं-बावड़ियों पर मुंडेर बनाकर सुरक्षित किया जाएगा।
हादसे के बाद एक्शन मोड में नगर निगम:
इंदौर हादसे से सबक लेते हुए सोमवार को ही इंदौर नगर निगम और पुलिस ने मंदिर के अलावा तीन अन्य स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। यहां नगर निगम का अमला सुबह से ही बावड़ी हादसे वाले स्नेह नगर गार्डन और मंदिर, ढक्कन वाला कुआं, सुखलिया और गडरा खेड़ी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा हुआ था। नगर निगम ने गडरा खेड़ी में फुटपाथ के नीचे दबे हुए कुएं को अतिक्रमण मुक्त कराया।
निगम ने बेलेश्वर महादेव मंदिर पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया था अधिकारियों ने बताया- पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह मुहिम शुरू की गई और मंदिर तक पहुंचने के रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए थे। मंदिर परिसर के आस-पास करीब 10,000 वर्ग फुट जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।