मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता कोरोना वायरस का आंकड़ा
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन ने कई शहरों में टोटल लॉकडाउन और कर्फ्यू के निर्देश जारी किये हैं। वहीं प्रशासन सजग एवं सतर्कता के साथ आम लोगो को कोरोना से बचानें के लिए लगातार अपनी भूमिका अदा कर रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना का आंकड़ा 312 हो चुका है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे लिए जनता की जिंदगी महत्वपूर्ण है। इसलिए लॉकडाउन सह लेंगे, अर्थव्यवस्था बाद में भी खड़ी कर लेंगे, लेकिन लोगों की जिंदगी चली गई तो वापस कैसे ले आयेंगे? इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन को आगे भी बढ़ायेंगे। परिस्थितियां देखकर फैसला करेंगे।
इंदौर:- मप्र के इंदौर में कलेक्टर द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को अस्थाई कारागार भेजने का आदेश जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इंदौर में ही पाए गए हैं। यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 173 हो गया गया है, जबकि 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
उज्जैन:- धार्मिक स्थल की नगरी से प्रसिद्ध उज्जैन में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ रहा है। इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का आदेश जारी हुआ है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल:- राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है, जबकि 1 की मौत हो चुकी है। साथ ही 2 लोग ठीक हो चुके हैं। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने रविवार देर शाम आगमी आदेश तक शहर में टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इसमें सिर्फ दूध और दवाईयों की दुकान खुल सकेंगी बाकी अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
खरगोन, छिंदवाड़ा:- खरगोन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है, जबकि 1 की मौत हो चुकी है। वहीं छिंदवाड़ा में कोरोना के मरीजों की संख्या 2 है, साथ ही 1 कि मौत हो चुकी है।
शिवपुरी:- कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा आमजन के स्वास्थ्य एवं लोक हितों को दृष्टिगत रखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत शिवपुरी जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है, जिसकी अवधि 6 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल 2020 रात्रि 12 बजे तक कर दी है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमित की संख्या 2 है।
ग्वालियर:- डीएम कोशैलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा कोरोना संकट से बचाव एवं रोकथाम के लिए 8 अप्रैल रात 12 तक टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। यहां कोरोना के 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।
मुरैना:- मुरैना ने नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के रोकथाम एवं बचाव के लिये 12 जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया है जिसमें कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास अध्यक्ष रहेंगी। यहां 12 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।
जबलपुर:- मप्र के जलबपुर में कोरोना वायरस के सबसे पहले 4 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी जो अब तक 8 हो चुकी है। जबलपुर कलेक्टर द्वारा टोटल लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू के निर्देश दिए गए हैं।
विदिशा:- विदिशा जिले के सिरोंज में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति दिल्ली मरकज में गया था। विदिशा कलेक्टर पंकज जैन से सिरोंज में कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।
बड़वानी,बैतूल:- कोरोना वायरस से बड़वानी में 3 पॉजिटिव केस मिले है। बैतूल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 312 हो गई है, जबकि 21 लोगो की मौत हो चुकी है। साथ ही 3 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश के
इंदौर में 173,
भोपाल में 83,
मुरैना में 12,
उज्जैन में 8,
जबलपुर में 8,
खरगोन में 4,
बड़वानी में 3,
शिवपुरी में 2,
ग्वालियर में 2,
छिंदवाड़ा में 2,
सिरोंज(विदिशा) में 1,
बैतूल में 1 संक्रमित मरीज मिला है। वहीं इंदौर में 15, उज्जैन में 5, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में 1-1 की मौत हुई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।