कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, उसका मुकाबला जनसहयोग से करना है : CM शिवराज
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं, प्रदेश में सख्ती और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा- "प्रदेश में आ गई है कोरोना की तीसरी लहर"
नए साल के पहले दिन CM चौहान ने कहा
बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल के पहले दिन कहा है कि, प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ( Corona Third Wave) आ गई है। कोविड 19 की तीसरी लहर का मुकाबला जनसहयोग से करना है। आवश्यक व्यवस्थाएं बना ली गई हैं, लेकिन सजग और सतर्क रहना है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को, देशवासियों को नए साल की बधाई दी। वहीं, सीएम ने ट्वीट कर कहा- नए साल में नए संकल्प, नई उमंग और नए उत्साह के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करना है। कोरोना की तीसरी लहर आ गई है, उसका मुकाबला जनसहयोग से करना है। कोविड संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार करना है।
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में भी ली एंट्री :
आपको बताते चलें कि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में भी एंट्री कर ली है। छिंदवाड़ा में 26 साल की युवती ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। युवती की हालत सामान्य है। इससे पहले इंदौर में भी ओमिक्रॉन के कई केस मिल चुके हैं।
इंदौर में 62, भोपाल में 27, नए केस मिले :
मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, शहर में 62 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना के 27 केस मिले हैं। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले इंदौर, भोपाल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, यहां हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।