राज एक्सप्रेस। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 27 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इन सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तिों को चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त कल देर रात रियाज उद्दीन उम्र 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनकी मृत्यु 17 अप्रैल को हो गई थी, जिनकी सेम्पल रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई थी। यह गैस पीड़ित थे और इनकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री थी। आज तक भोपाल में 241 व्यक्ति की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि 27 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और कल रात एक मृतक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कुल 28 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। शेष की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
भोपाल में पूर्व में एम्स हॉस्पिटल से चार व्यक्ति और 30 व्यक्ति कल चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है इन्हें 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा गया है। 7 व्यक्तियों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। आज चिरायु हॉस्पिटल कोरोना पॉजिटिव शाजापुर निवासी प्रेम सिंह मेवाड़ा की भी मृत्यु हो गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।