Sagar : जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी

सागर, मध्यप्रदेश : रविवार को तीन बच्चों सहित सात लोगों की कोविड रिपोर्ट आई पॉजीटिव, बच्चों का पॉजीटिव मिलना कहीं तीसरी लहर का संकेत तो नहीं?
रविवार को तीन बच्चों सहित सात लोगों की कोविड रिपोर्ट आई पॉजीटिव
रविवार को तीन बच्चों सहित सात लोगों की कोविड रिपोर्ट आई पॉजीटिव Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

सागर, मध्यप्रदेश। रविवार को तीन बच्चों सहित सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट बीएमसी की लैब से पॉजीटिव आई है। इन बच्चों में दो बच्चे नगर निगम क्षेत्र के और एक बच्चा कैंट क्षेत्र का निवासी है। वहीं चार अन्य कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कहां के रहने वाले हैं इसकी समाचार लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो सकी। बीएमसी के कोविड मीडिया प्रभारी डॉ. उमेश पटैल ने बताया कि पॉजीटिव बच्चों में 11 वर्षीय एक बालक, 5 वर्ष की एक बालिका और 5 वर्ष की एक बालिका पॉजीटिव निकले हैं।

यह बच्चे कैसे कोविड पॉजीटिव हुए इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी नहीं मिल पाई है। बीएमसी ने इन पॉजीटिव बच्चों की जानकारी जिला प्रशासन को भेज दी है। नगर निगम प्रशासन द्वारा पॉजीटिव बच्चों के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्यवाही की जा रही है। बच्चों के कोविड पॉजीटिव निकलने से अब एक बार फिर यह सवाल उठना शुरू कर हो गया है कि कहीं यह आने वाली तीसरी लहर का संकेत तो नहीं और यदि यह तीसरी लहर का संकेत है तो अभिभावकों को अभी से ही काफी सतर्कता और जागरूकता की जरूरत है ताकि वह अपने बच्चों की सुरक्षा कर सकें।

इक्का-दुक्का पॉजीटिव मिलने का सिलसिला जारी :

कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद जहां जून जुलाई माह में कोविड के नये केस मिलना बंद हो गये थे लेकिन वहीं पिछले एक सप्ताह में देखा जाये तो करीब 10 कोविड पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इन मरीजों में शहर सहित ग्रामीण इलाकों के भी मरीज शामिल है। वहीं रविवार को तीन बच्चों सहित सात लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजीटिव आई है जो कहीं न कहीं चिंता का सबब बन सकती है। गौरतलब है कि जुलाई माह में छ: कोरोना संक्रमित बच्चे मिल थे और अगस्त के पहले ही दिन तीन और बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों के संक्रमित होने का मुख्य कारण है कि वह मास्क से परहेज कर रहे हैं और अभिभावकों द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा सख्ती से पालन :

कोरोना कर्फ्यू हटाने के बाद व्यापार व्यवसाय सहित अन्य काम पटरी पर आना शुरू हो गये हैं लेकिन कोरोना कर्फ्यू हटाये जाने के बाद से ही लोग भी अब कोरोना के प्रति लापरवाह नजर आने लगे हैं। कोरोना गाईडलाईन का कहीं भी सख्ती से पालन होता नजर नहीं आ रहा है। बाजारों सहित प्रमुख भीड़ भाड़ वाली जगहों में न तो लोग मास्क लगाये नजर आते हैं और न ही कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नजर आ रहा है।

शहर और ग्रामीण इलाकों में कोरोना गाईडलाईन का लोगों द्वारा जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है। ऐंसे में सवाल यह है कि लोगों की यह लापरवाही और अनदेखी कहीं एक बार फिर कोरोना की चपेट में आने को मजबूर न कर दे। लोगों की लापरवाही पर लगाम लगाने के लिये शासन प्रशासन को सख्त रवैया अपनाने की आवश्यकता है साथ ही दुकानदारों व्यापारियों, कार्यालयों आदि में भी प्राथमिकता और सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराने की आवश्यकता है अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब यह लापरवाही लोगों की परेशानी का सबब बन सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com