प्रदेश के 50 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, आंकड़ा 6,000 पार
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से स्थिति गंभीर है। प्रदेश में कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण अब तक 52 जिलों में से 50 जिलों में फैल चुका है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा 6,000 पार हो चुका है। अब तक 6,371 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से चलने वाली फेक न्यूज और अफवाह से सजग एवं सतर्क रहें। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अफवाह और फेक न्यूज फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उधर, प्रदेशभर में रविवार या सोमवार को ईद मनाई जानी है। प्रशासन सतर्क हैं। प्रदेशभर के काजियों ने ईद की नमाज घरों में अदा करने को कहा है। साथ ही ईद की मुबारकबाद दूर से देने की अपील की है।
प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब तक 6,372 हो गई है, जबकि 281 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। साथ ही 3,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में किस जिले में कितने संक्रमित:-
इंदौर- 2933, भोपाल- 1191, उज्जैन- 531, खंडवा- 216, बुरहानपुर- 213, जबलपुर- 199, खरगौन- 115, धार- 109, ग्वालियर- 92, मंदसौर- 85, देवास- 80, रायसेन और मुरैना- 67-67, सागर- 59, नीमच- 58, भिंड- 44, बड़वानी- 39, होशंगाबाद- 37, रतलाम- 31, रीवा- 26, विदिशा- 17, बैतूल और आगर मालवा- 13-13, झाबुआ और सतना- 12-12, अशोकनगर- 10, शाजापुर और डिंडोरी- 9-9, सीधी- 8, सिंगरौली- 7, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुर और दमोह- 6-6, सीहोर, दतिया और छिंदवाड़ा- 5-5, शहडोल- 4, बालाघाट, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, पन्ना- 3-3, राजगढ़, सिवनी, गुना, उमरिया और छतरपुर- 2-2, मंडला में 1 संक्रमित मिला है।
प्रदेश में किस जिले में संक्रमण से कितनी मौत:-
इंदौर- 111, भोपाल- 42, उज्जैन- 51, बुरहानपुर- 13, खंडवा- 11, जबलपुर- 9, खरगौन और देवास- 8-8, मंदसौर- 6, धार,सागर, रायसेन, होशंगाबाद- 3-3, नीमच- 2, ग्वालियर, सतना, आगर मालवा, झाबुआ, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सीहोर और शाजापुर में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।