हाइलाइट्स :
देश भर के छात्रों को मिलेगा फ्री एजुकेशन मटेरियल
देशभर के शिक्षाविदों के लिए ऑनलाईन प्लेटफार्म लांच
इंदौर, मध्य प्रदेश। शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां, उनके समाधान, शिक्षा की नई तकनीक पर चर्चा करने के लिए एक स्टार्टअप स्कूल खबर डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देश भर के शिक्षाविदों को जोड़ जायेगा और शिक्षा के उन्नयन को लेकर प्रयास किये जायेंगे। इस प्लेटफार्म पर देश भर के छात्रों के लिए ई पाठशाला भी खोली गई है जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क मटेरियल मिलेगा।
शिक्षा खबर डॉट कॉम की शुरुआत ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक गरिमामय समारोह में हुई जिस के मुख्य अतिथि पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी थे। कार्यक्रम में सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार और वर्तमान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने वेबकास्ट के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस स्टार्टअप की नींव आशीष सिंह, समीर मूल और रोहित माहेश्वरी ने रखी है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविद् मौजूद थे। स्टार्टअप के फाउंडर आशीष सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में नित नई चुनौतियां आ रही है उनके समाधान भी मौजूद है लेकिन जरूरत है शिक्षा के सारे दिग्गजों को एक प्लेटफार्म जोड़ने की। इसी के लिए यह स्टार्टअप शुरू किया गया है जिसमें देशभर के शिक्षाविदों को जोड़कर शिक्षा पर बात की जाएगी। इस वेब पोर्टल पर देश के नामी शिक्षकों के विचार आएंगे। सरकार की विभिन्न नीतियां, आदेश भी इस पर पोर्टल पर देखे जा सकेंगे। इसके साथ ही इस वेब पोर्टल पर बच्चों को निःशुल्क पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल जगत से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां इस प्लेटफार्म पर देखे जा सकेंगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने इस स्टार्ट अप पर खुशियां जताई। उन्होंने कहा कि ये मंच स्कूली शिक्षा की दशा और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये पोर्टल शिक्षा की नई आवाज बनेगा। कार्यक्रम में वेबकास्ट के जरिए सुपर 30 के संस्थापक आनंदकुमार भी जुड़े। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कोराना काल में शिक्षा जगत को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ा है। जो सक्षम थे उन्होने अपने संसाधनों से पढाई कर ली। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे छात्र भी है जिनमें पास संसाधन ही नहीं है। स्कूल खबर डॉट कॉम पर शुरु की जा रही ई पाठशाला ने इन छात्रों को पढ़ने के लिए अच्छा मटेरियल नि:शुल्क मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।