बरही, मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय आपदा कोरोनावायरस नियंत्रण के परिपेक्ष्य संपूर्ण प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जैसी स्थितियां निर्मित हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में टोटल कोरोना कर्फ्यू घोषित किया जा चुका है, इसी तारतम्य में कटनी जिले की बरही तहसील में भी कोरोना कर्फ्यू दिनांक 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक किया गया है, जिसके पालनार्थ संपूर्ण नगर में लोगों के द्वारा स्वयं ही कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। बाहर से आने जाने वाले लोगों को घर में ही रहने की सलाह तथा मास्क लगाने व 2 गज की दूरी बनाए रखने हेतु लोगों को समझाइश देने नगर निरीक्षक संदीप अयाची अपनी पूरी टीम के साथ सड़कों पर प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। तथा घर पर रहने व कोरोना के नियमों का पालन करने अपील की।
एनएसएस के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान :
राष्ट्रीय आपदा करोना महामारी मैं जहां लोग एक दूसरे से 2 गज की दूरी बना कर चलते हैं तो वही शासकीय महाविद्यालय बरही के एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं के द्वारा कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया हुआ है। जागरूक करने की श्रेणी में पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए एनएसएस के छात्र छात्राओं जिनमें 17 छात्र व 5 छात्राएं शामिल है, अपनी अपनी टोली बनाकर पुलिस वाहनों में पुलिस का सहयोग करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुलिस का भरपूर सहयोग करती है, इसके साथ ही नगर की सीमाओं व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को मास्क पहनने, 2 गज की दूरी बनाने, घर से ना निकलने, सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ मास्क ठीक ढंग से लगाने हेतु लोगों को विनम्रता पूर्वक प्रेरित भी किया जा रहा है। नगर निरीक्षक संदीप अयाची की इस टीम वर्क की भावना को देख लोगों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
पुलिस प्रशासन ने की भोजन व्यवस्था :
कोरोना कर्फ्यू की स्थिति में जहां संपूर्ण प्रकार से नगर में बंद का माहौल है लेकिन हमारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी व एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं के द्वारा अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया जा रहा है। लेकिन इन योद्धाओं को भी उचित व्यवस्था जैसे भोजन, पानी, सैनिटाइजर, मास्क आदि की आवश्यकता पड़ती है, इस ओर नगर के किसी भी समाजसेवी के द्वारा इस प्रकार की सेवा नहीं की जा रही है। संदीप अयाची द्वारा नगर सेवा में लगे पुलिस विभाग के जवानों व एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं व नगर में घूम रहे विक्षिप्त लोगों के लिए पूर्व में संगिनी ग्रुप के द्वारा एवम वर्तमान में संदीप अयाची के द्वारा लोगों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया गया है जोकि अत्यंत सराहनीय है।
इनकी रही उपस्थिति :
लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से नगर निरीक्षक संदीप अयाची, तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, किशोर दुबे, पटेल जी, मीनाक्षी पेंड्रे, रावत सर, महेश मेजर सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।