मध्य प्रदेश : जावरा में फूटा कोरोना बम, सीधे मौत से खुला खाता

जावरा, मध्य प्रदेश। अनलॉक 1 लागु होने के बाद से कई ग्रीन ज़ोन में संक्रमित व्यक्ति मिलना शुरू हो गए हैं। जावरा अभी तक संक्रमण से बचा हुआ था, वहां भी संक्रमण फ़ैल गया। जावरा में खाता सीधे मौत से खुला है।
जावरा में फुटा कोरोना बम, सीधे मौत से खुला खाता
जावरा में फुटा कोरोना बम, सीधे मौत से खुला खाता Social Media
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • 2 महिला पॉजिटीव और 1 की मौत के बाद बनाए 2 कंटेन्मेंट ज़ोन,

  • स्वास्थ विभाग ने की डोर टू डोर स्क्रीनिंग

  • 26 सेम्पल लेकर भेजे जांच के लिए, करीब 43 लोगों को किया क्वारंटाइन

जावरा, मध्य प्रदेश। अनलॉक 1 लागू होने के साथ ही शहर में शुक्रवार को आधी रात में कोरोना का बम फूटा और एक साथ तीन महिलाए पॉजिटिव आईं, जिनमें से एक की मौत हो गई। अब तक सुरक्षित चल रहे शहर का खाता सीधे मौत के साथ खुला, आधी रात को रिपोर्ट के बाद शनिवार को सुबह जैसे ही शहर ने आंख खोली तो शहर कोरोना की जद में आ चुका था। सोश्यल मीडिया और प्रींट मीडिया के मार्फत शहर में कोरोना बम फूटने की सूचना मिली तो शहर में भय का माहोल बना, इधर प्रशासन ने देर रात पठान टोली से मृतिक के परिजनों को उठाया और कोरोन्टाईन सेंटर भेजा, सुबह तक गाड़ीखाना और पठान टोली दो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए गए, वहीं स्वास्थ विभाग के अमले ने दोना कंटेन्मेंट क्षैत्र में पहुंचकर स्क्रीनिंग की, रविवार और सोमवार को दो दिन प्रशासन ने स्वेच्छिक लॉकडाउन घोषित किया है, जिसमें शहर के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

बनाए दो कंटेन्मेंट ज़ोन, करीब 43 लोगों को किया क्वारंटाइन:

शुक्रवार को आधी रात में आई रिपोर्ट में गाड़ी खाना में मंदसौर के पुलिसकर्मी के रुकने के बाद उसकी पत्नी और सांस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने इस क्षैत्र को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया। शनिवार को सुबह एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल ने क्षैत्र का निरीक्षण किया और ट्रेसिंग के बाद इस क्षैत्र से करीब 9 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा। वहीं पठान टोली की एक महिला की कोरोना से मौत होने के बाद रात में ही उसके परिवार के करीब 25 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। शनिवार को सुबह कंटेन्मेंट प्रभारी नायब तहसीलदार आनंद जायसवाल और पटवारी पंकज राठौर ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। दोनो ज़ोन में नपा ने सेनेटाईजेशन का काम किया।

240 लोगों की हुई स्क्रीनिंग :

गाड़ीखाना और पठानटोली क्षैत्र में कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद दोनो कंटेन्मेंट ज़ोन में स्वास्थ विभाग ने स्क्रीनिंग की, स्क्रीनिंग दल प्रभारी शैलेन्द्र दवे ने बताया कि उनकी टीम में शामिल आकिल मोहम्मद मंसूरी, हीना दास और विजय लक्ष्मी पंवार के साथ गाड़ीखाना में बनाए गए कंटेन्मेंट क्षेत्र में करीब 36 मकानों की स्क्रीनिक करते हुए 141 लोगों की जांच की, जिसमें 2 बीपी, 1 शुगर के साथ ही 2 गर्भवती महिलाऐं मिली। वहीं पठान टोली कंटेन्मेंट ज़ोन में 15 घरों की स्क्रीनिंग करते हुए 99 लोगो की जांच की गई। जिसमें 3 बीपी, 3 शुगर तथा 2 गर्भवती महिलाऐं मिली हैं।

अब तक भेजे 144 जांच सेम्पल, 26 की रिपोर्ट पेंडिंग :

बीएमओ डॉ दीपक पालड़िया ने बताया कि शुक्रवार तक करीब 119 जांच सेम्पल भेजे गए थे, शनिवार को पठान टोली कंटेन्मेंट क्षैत्र से 26 लोगो के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे है। अब तक भेजे गए 144 जांच सेम्पलों मे से 2 की जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आई है, जबकि 26 की जांच रिपोर्ट आना शेष है। वहीं मावता के तीन लोग जिनका जांच सेम्पल रतलाम से लिया गया था, उनकी भी रिपोर्ट अभी आना शेष है।

66 टीमें करेंगी सघन सर्वे :

शहर में कोरोना का बम फुटने के साथ ही रविवार और सोमवार को दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी राहुल नामदेव और तहसीलदार नित्यानंद पाण्डेय ने शहर वासियों से दो दिनी इस लॉकडाउन में सहयोग प्रदान करने की अपील की है, वहीं स्वास्थ विभाग ने 66 टीमे बनाई है जो बुथ लेवल पर डोर टु डोर जाकर सर्वे करेगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने शहरवासियों से लॉकडाउन के दौरान अपने घरों पर ही रहने की अपील की है और स्वास्थ विभाग के दल को सहयोग करने के लिए कहा है।

मंडी में शनिवार को भी दिखी भीड़ :

कोरोना संक्रमण के बाद भी शहर की खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी में भारी भीड़ दिखाई दी, इस दौरान ना तो सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ और ना ही सुरक्षा दिखी, कई किसानों और हम्मालों ने मास्क भी नहीं लगाए। मंडी के बाहर भी लम्बा जाम लगा रहा। लेकिन यहां सोश्यल डिस्टेसिंग मेंटेन करने और जाम को खुलवाने के लिए कोई भी जवाबदार नही दिखा।

काटे चालान, वसूला अर्थदण्ड :

शहर में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों तथा दुकानदारों पर लगातार प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। शनिवार को पुलिस ने कई लोगों के चालान बनाए और अर्थदण्ड वसूला।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com