आज सीएम ने आपात बैठक बुलाकर दिए ये सख्त निर्देश
आज सीएम ने आपात बैठक बुलाकर दिए ये सख्त निर्देशSocial Media

MP में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: आज सीएम ने आपात बैठक बुलाकर दिए ये सख्त निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मध्यप्रदेश में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के चलते आज सीएम ने आपात बैठक बुलाई और कड़े निर्देश दिए।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' की देश-दुनिया में दहशत के बीच मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कोरोना प्रतिबंधों से छूट मिलने के बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं, मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों ने टेंशन बढ़ा दी है। इन आंकड़ों को देखने के बाद और आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले आपात बैठक बुलाई और कई कड़े निर्देश दिए।

कोरोना पर शिवराज की आपात बैठक :

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्री और अफसरों की आपात बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति और नियंत्रण को लेकर समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 16 पॉजिटिव मरीज आने से चिंतित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बुलाई आपात बैठक बुलाकर कलेक्टर को निर्देश दिए, शिवराज सिंह चौहान ने कहा- तुरंत सक्रिय होकर सभी आवश्यक कदम उठाये। इन सभी 16 केसे को आइसोलेट करते हुए इनके परिवार की कोरोना जांच कराएं, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए

  • एक क्षण भी लापरवाही ना हो।

  • टेस्ट की संख्या बढ़ाएं।

  • आइसोलेट करें।

  • जरूरत होने पर छोटे कंटेंटमेंट जोन बनाएं।

  • मास्क पर जोर दें।

  • सोशल डिस्टेंसिंग का आग्रह करें।

  • भोपाल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू करने के निर्देश।

  • भोपाल में काटजू अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का चयनित करके रखें।

  • अस्पतालों में कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक मशीन और उपकरण को एक बार चेक करा ले।

  • एक पूरी कार्ययोजना तैयार कर पूरा प्रशासन अलर्ट पर रहे।

वही मुख्यमंत्री ने पीएस स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंधित आंकड़े मेरे समक्ष प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित रूप से रखें। मुख्यमंत्री ने पीएस स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित समस्त मशीनरी का समीक्षा करें, इनका ट्रायल कर ले, बच्चों के वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण की जांच कर ले। सीएम बोले- प्रदेश में रोको टोको अभियान को गति दें, कोई भी आंकड़े न छुपाए जाए ।

बताते चलें कि, आज राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है। डॉ मिश्रा ने कहा कि राज्य में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन को लेकर पूरी तैयारी है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार होकर अधिकांश जिलों में क्रियाशील भी हो गए हैं। शेष जिलों में भी ऑक्सीजन प्लांट दिसंबर माह में शुरू हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com