Corona: छह माह बाद 11 की रिपोर्ट निकली पॉजिटिव, 2 को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
इंदौर। एक बार फिर इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। सोमवार रात को 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इनमें दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अब तक जो पॉजिटिव मिल रहे थे, उनमें से ज्यादातर का इलाज घर में ही हो रहा था और समान्य लक्षण मिले थे, लेकिन दो मरीजों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
करीब छह माह बाद इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में दो अंकों में पहुंची। इसके पूर्व 6 सितंबर 22 को 10 पॉजिटिव एक दिन में निकले थे। गत चार दिन में 16 पॉजिटिव केस हो गए हैं। इससे इंदौर का स्वास्थ्य विभाग में मंथन शुरू हो गया।
ऑक्सीजन प्लांट की खेर-खबर मांगी
इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी निजी अस्पतालों को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें कोविड मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए आवश्यक बेड, ऑक्सीजन प्लांट और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी गई है। सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 11 और 12 अप्रैल को देशव्यापी मॉकड्रिल भी कराई जाएगी। इस दौरान लंबे समय से बंद पड़े धूल खा रहे ऑक्सीजन प्लांट भी चालू किए जाएंगे और परखा जाएगा कि वो ठीक तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। इसके पूर्व भी ज्यादातर सरकारी अस्पतालों के प्लांट तभी चालू कर परीक्षण किए गए थे, जब पिछली बार मॉकड्रिल हुई थी। अब एक बार फिर धूल खा रहे प्लांटों को स्टार्ट कर चेक किया जाएगा।
एक्टिव केस की संख्या भी बड़ी
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. अंशुल मिश्रा के अनुसार सोमवार को 11 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिसके साथ ही अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 39 हो गई। जिन 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 8 से 98 वर्ष के आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं।सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण होने पर इन मरीजों की निजी लैब में जांच कराई गई थी, निजी अस्पतालों में 41 वर्षीय पुरुष और 66 वर्षीय महिला सहित दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
8 अप्रैल तक मांगी गई सुविधाओं की जानकारी
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को बेड की संख्या, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन प्लांट, पीएसए यूनिट, एंबुलेंस व अन्य की जानकारी आठ अप्रैल तक देने को कहा है। आपातकालीन स्थितियों में तैयारियों की जांच के लिए सभी अस्पताल राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल में भाग लेंगे। कोविड-19 के पीक के दौरान, जिला प्रशासन ने शहर में 2000 से अधिक ऑक्सीजन और आईसीयू बेड के साथ 10 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था की थी। 37 पीएसए (ऑक्सीजन सेपरेटर) इकाइयां भी लगाई गईं।
पॉजिटिव मिले मरीजों की जानकारी
सोमवार रात को जो 11 संक्रमित मिले हैं इसमें 40 वर्ष, 41, 42, 98 वर्ष के पुरुष मरीज शामिल हैं। इसी प्रकार 8 वर्ष, 22 वर्ष, 26, 66, 42, 57, 87वर्ष की महिला संक्रमित शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।