दिग्विजय सिंह के राशन घोटाले के आरोप पर सहकारिता मंत्री ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के राशन में घोटाला होने का आरोप लगाया था। इस पर अब सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने उन्हें जबाव देते हुए पलटवार किया है।
दिग्विजय सिंह के राशन घोटाले के आरोप पर सहकारिता मंत्री ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह के राशन घोटाले के आरोप पर सहकारिता मंत्री ने किया पलटवारSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

मध्य प्रदेश, भारत। देश में जब से कोरोना महामारी आई है, तब से कई लोगों की आर्थिक हालात काफी खराब हो चुके है। ऐसे ही लोगों के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की। केंद्र सरकार की राह चलकर राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने राज्य के गरीबों के लिए कई योजनाएं पेश की थी, लेकिन अब इन योजनाओं को लेकर भी मध्य प्रदेश में राजनीती होती नजर आरही है। इस मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के राशन में घोटाला होने का आरोप लगाया था। इस पर अब सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पलटवार किया है।

सहकारिता मंत्री का बयान :

दरअसल, मध्य प्रदेश में राशन बाटने पर विपक्ष पार्टी कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए है कि, गरीबों को बांटे जाने वाले राशन में जमकर घोटाला किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को बांटे गए चावल को घटिया बताया था। साथ ही CBI जांच कराने की मांग की थी। वहीं, अब सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के राशन घोटाले के आरोप अपना बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान से पलटवार करते हुए कहा है कि,

'यदि कमलनाथ के पास इस मामले में कोई भी सबूत हैं तो पेश करें। हम कार्रवाई जरूर करेंगे। कमलनाथ के पास यदि कोई भी साक्ष्य हैं तो दें, हम मामले में जांच कराएंगे। दिग्विजय सिंह लोगों के बीच चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं। उनकी सरकार के मंत्री ने ही उन पर घोटाले के आरोप लगाए थे। बीजेपी सरकार सभी समस्याओं का समाधान कर रही है। सारी योजनाओं का लाभ जनता तक बिना भेदभाव के पहुंचाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में राशन की दुकानों को डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है, ताकि भोपाल में बैठकर अधिकारी प्रदेश के सभी पीडीएस की दुकानों पर नजर रख सकेंगे। कौन सी दुकान खुली है और कौन सी दुकान बंद है देखा जाएगा। राशन की दुकान बंद होने पर संचालकों को नोटिस जारी होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।'

अरविंद भदौरिया, सहकारिता मंत्री

कमलनाथ सरकार गिरने को लेकर दिया बयान :

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने आगे कहा कि, 'दिग्विजय सिंह सुर्खियों में रहने के लिए विवादित मुद्दे जान बूझकर उठाते हैं। विधायक उमंग सिंघार ने दिग्विजय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।' इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ सरकार गिरने को लेकर भी बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह के चलते ही कमलनाथ सरकार गिरी थी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com