बीजेपी विधायक की वायरल हो रही इस तस्वीर पर विवाद, कांग्रेस ने उठाया सवाल
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल फैमिली सुसाइड केस में परिवार के एक और सदस्य की मौत हो गई। परिवार के मुखिया संजीव जोशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में इलाजरत उनकी पत्नी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। बता दें कि शनिवार को इस परिवार के मुखिया संजीव जोशी को 2 लाख रू का चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर का फोटो वायरल हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस ने फिर भाजपा पर हमला बोला है।
इस फोटो को लेकर हो रहा है विवाद
बता दें, शनिवार को कृष्णा गौर भोपाल के आनंदनगर के गायत्री अस्पताल गई थी और परिवार समेत जहर पीने वाले शख्स को चेक देकर तस्वीरें खिंचवाई थी। इनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर (Krishna Gaur) की चेक देने वाली तस्वीर पर विवाद खड़ा हो गया है, कांग्रेस इस मामले में भाजपा विधायक सहित दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है।
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक पर बोला हमला
इस मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी विधायक पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट- "हद है बेशर्मी की, इनकी इंसानियत मर चुकी है, इनका ज़मीर मर चुका है,भाजपा नेताओं को हर विषय पर बस फ़ोटो और प्रचार चाहिये, भोपाल में एक परिवार के पाँच सदस्यों ने क़र्ज़ के कारण ज़हर खाया, दो की मौत हो गयी और अस्पताल में भर्ती एक बेसुध सदस्य को सहायता राशि के चेक देने का फ़ोटो सेशन" क़र्ज़ के कारण ज़हर खाने वाले जिस बेसुध व्यक्ति को कल अस्पताल के ICU में चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों ने जो फ़ोटो सेशन किया था, उसकी भी आज मृत्यु हो गयी, ICU प्रोटोकाल का उल्लंघन होने पर ज़िम्मेदार डॉक्टर्स, अस्पताल प्रबंधन, भाजपा नेताओं पर तत्काल प्रकरण दर्ज हो।
दरअसल राजधानी भोपाल में बीते दिनों कर्ज से डूबे परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया था। आज इस परिवार के चौथे सदस्य की भी मौत हो गई। ऑटो पार्ट्स व्यापारी संजीव जोशी ने रविवार देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि शनिवार को व्यापारी की बड़ी बेटी की भी जान चली गई थी। इससे पहले व्यापारी की मां और छोटी बेटी भी जान गंवा चुकी हैं। उधर पुलिस ने परिवार को प्रताड़ित और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के संबंध में चार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल फैमिली सुसाइड केस में चौथी मौत, परिवार के मुखिया ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।