Bhopal News: फ्री-पास के लिए कंट्रोलर आबकारी जमा रहे थे धौंस, हटाए गए - ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
हाइलाइट्स :
होटल लेक व्यू अशोका में मशहूर गायक बी प्राक का कार्यक्रम था।
आगे से सहयोग की उम्मीद नहीं करने की धमकी ।
आबकारी कंट्रोल प्रभारी सजेंद्र मोरी को कमिश्नर कैंप ऑफिस में अटैच किया ।
भोपाल। जिला आबकारी कंट्रोल प्रभारी सजेंद्र मोरी का कथित ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वॉयरल आडियो में मोरी अपने पद की धौंस जमाते हुए एक कार्यक्रम का फ्री पास मांग रहे हैं। नहीं देने पर आगे से सहयोग की उम्मीद नहीं करने की धमकी भी दे रहे हैं। दूसरे ऑडियो में जब सामने वाला उन्हें फोन पर पास भिजवाने की बात कहता है, तो वे बुरी तरह डांट रहे हैं। सोमवार को दोनों ऑडियो के सामने आने के बाद आबकारी आयुक्त ने उन्हें पद से हटा दिया है। मोरी को कमिश्नर कैंप ऑफिस में अटैच किया गया है।
फोन पर कहा आगे सपोर्ट की उम्मीद मत करना
शहर के होटल लेक व्यू अशोका में मशहूर गायक बी प्राक का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के फ्री-पास को लेकर यह मामला सामने आया है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक क्लब ओबेलो न्यूयार्क के मैनेजर से अपने लिए 10 टेबल के पास की मांग की। इस ऑडियो में रवि नाम का मैनेजर फोन पर यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि 'मैं आपको वीआईपी स्टेंडिग के 10 पास भेज रहा हूं।' इसके जवाब में मोरी कहते हैं कि 'स्टेंडिंग पास लेकर क्या करेंगे। मैं रहूंगा और लेडीज खड़े-खड़े थोड़ी कार्यक्रम देखेंगी। स्टेंडिग पास नहीं चाहिए, टेबिल चाहिए। अगर मुझे टेबिल नहीं मिलेगी तो मतलब क्या है।' इसके बाद वे धमकाने वाले अंदाज में कहते हैं कि 'आगे से सपोर्ट की उम्मीद मत करना।' इसके बाद मैनेजर कहता है कि वे ले-आउट देखकर फिर फोन करते हैं।
इतना फोन लगाना पड़े तो यूनिफॉर्म टांगे देंगे
एक अन्य ऑडियो में जब मैनेजर फोन कर कहता है कि पास भेज रहा हूं, वे बुरी तरह डांटते हुए कहते हैं कि 'आपका जो भी नाम हैं, आप यह जान पहचान लीजिए कि मैं कोई कॉन्सटेबल नहीं हूं, जो आप कभी भी फोन करेंगे। तुम अपना टाइमिंग देख लो पहले..मै इतना फ्री भी नहीं हूं। अगर सड़े से दस पास के लिए मुझे इतना फोन लगाने पड़े तो हम यूनिफॉर्म टांग देंगे। अगर भोपाल में काम कर रहा हूं, तो एक फोन पर मेरे काम बिफोर टाइम होते हैं।' मैनेजर इस बीच उन्हें शांत करने की कोशिश करता है और कहता है कि यह सब मेरे अंडर में नहीं है और मुझे मैनेज करना पड़ रहा है। तब तक गुस्साए आबकारी कंट्रोलर उसका फोन काट देते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।