कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज
कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंजSocial Media

भोपाल में शराब माफियाओं ने आरक्षक को पीटा, कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज- "ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी"

भोपाल, मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि, CM जी, जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें आपके शराब माफिया लाठी-डंडों से पीट रहे हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में आरक्षक की शराब माफियाओं ने पिटाई की

  • इस घटना को लेकर कमलनाथ का सामने आया बड़ा बयान

  • कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरक्षक की शराब माफियाओं ने पिटाई की। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया।

भोपाल के अयोध्या नगर से सामने आया:

ये मामला राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से सामने आया है जहां शराब दुकान ठेकेदार के गुर्गों ने पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी क्योंकि वह उन्हें देर रात तक दुकान खोलने से रोकने आया था। पुलिस ने पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज-

इस घटना को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि, शिवराज जी, जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें आपके शराब माफिया लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी? मैं पुलिस के जांबाज सिपाहियों को वचन देता हूं कि हमारी सरकार में आपके मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

बता दें कि देर रात भोपाल के अयोध्या नगर में पुलिसकर्मी पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया था। घटना का यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं शराब दुकान देर तक खुली होने के कारण अयोध्या नगर टीआई को निलंबित कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com