विजयवर्गीय के 'आग' वाले बयान पर कांग्रेसियों की 'कैलाश छाप माचिस'
राज एक्सप्रेस। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने वाले बयान पर प्रदेश की सियासत गर्म होती दिखाई दे रही है। बयान के बाद विजयवर्गीय कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संभागायुक्त से शिकायत की है कि विजयवर्गीय शासन के खिलाफ विद्रोह भड़काकर प्रदेश में अशांति फैलाना चाह रहे हैं। भाजपा महासचिव विजयवर्गीय अशांति फैलाकर माफिया विरोधी मुहिम रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
शनिवार को विधायक संजय शुक्ला, कार्यकारी शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी से मिलकर मामले पर ज्ञापन सौंपा। तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल और प्रवक्ता गिरीश जोशी ने कहा कि भाजपा महासचिव प्रदेश में शांति भंग करना चाह रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजयवर्गीय के बयान को लेकर कैलाश छाप माचिस लाँच की, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता शहर में दिनभर बांटते रहे। माचिस की डिबिया पर कैलाश विजयवर्गीय के फोटो छापकर लिखा गया 'शहर में आग लगाने के उपयोग में आती है, कैलाश छाप माचिस।'
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर FIR की मांग की थी।
दरअसल, शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के घर के सामने धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे विजयवर्गीय ने कहा था कि, हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है, इतने बड़े हो गए क्या? हम लिखित में पत्र दे रहे हैं कि हम मिलना चाहते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं। ये बर्दाश्त नहीं करेंगे अब। वो तो हमारे संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज आग लगा देता इंदौर में।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।