जबलपुर, मध्य प्रदेश। उपचुनाव के नतीजों को लेकर नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। रविवार को जबलपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने विधानसभा उपचुनाव में 20 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत और सार्वजनिक तौर पर जिनसे भी चर्चा हुई है उसके मुताबिक 22 विधायकों की गद्दारी और पाला बदलने के एवज में 35 करोड़ की रकम लेने की बात जनता भी महसूस कर रही है, और हर कोई इसकी जमकर आलोचना कर रहा है. विधायकों की खरीद-फरोख्त और पार्टी से की गई उनकी गद्दारी को देखते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
तन्खा ने सभी मुद्दों पर भाजपा की जमकर घेराबंदी करते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में राजनीति की गलत परंपरा की शुरुआत की है। चुनी हुई सरकार को गिराने की बात हो या फिर लालच देकर विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करवाने का मसला। उन्होंने कहा कि जनता भी समझ रही है कि भाजपा राजनीति को किस ओर लेकर जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर अपने पाले में शामिल करने और उन्हें कर्नाटक के होटल में ठहराने से लेकर हवाई जहाज तक का खर्च भारतीय जनता पार्टी ने उठाया है, और इसके सबूत भी उनके पास मौजूद हैं।राज्यसभा सांसद ने फिर दोहराया कि भाजपा ने पहले भी लालच देकर अन्य पार्टियों (कांग्रेस) के विधायकों को तोड़ा है और अब भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। कमलनाथ के मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे कंप्यूटर बाबा के इंदौर स्थित आश्रम पर बुलडोजर चलाए जाने पर भी सांसद विवेक तन्खा ने ऐतराज जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने भाजपा को आगाह किया कि बदले की राजनीति होगी तो भविष्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो इसका खामियाजा उसे भुगतना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।