इंदौर, राजबाड़ा में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
इंदौर, राजबाड़ा में धरने पर बैठे कांग्रेस नेताSocial Media

भाजपा पूर्व विधायक के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी

मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर शुक्रवार को राशन बांटने भाजपा पूर्व विधायक ने जुटाई भीड़, जिसके खिलाफ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कांग्रेसियों ने दिया धरना।
Published on

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना से हॉटस्पॉट बना शहर इंदौर में भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामले से घमासान मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं कांग्रेस भी लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रही है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने राजबाड़ा में धरने पर बैठे हैं।

इंदौर में देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन था। इस अवसर पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण का कार्यक्रम रखा, जिसमें हजारों लोग इकट्ठे हो गए और राशन बांटने की बारी आई तो कुछ देर तो लोगों ने लाइन में लगकर राशन लिया, उसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई। हालत ये हो गई कि भीड़ ने ही पूरा राशन लूट लिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com