हाइलाइट्स-
एक बार फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका
आज कमलनाथ के करीब सैयद जाफर ने थामा बीजेपी का दामन
मुख्यमंत्री और VD शर्मा की मौजूदगी में सैयद जाफर भाजपा में शामिल हुए
Syed Jafar join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में एक-एक करके कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीब सैयद जाफर ने भाजपा जॉइन कर ली। सैयद जाफर के साथ दमोह व पन्ना सहित अन्य क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
सैयद जाफर BJP में शामिल :
एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है आज मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। CM मोहन यादव और मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में जाफर भाजपा में शामिल हुए। इससे पहले मप्र कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता सैयद जाफर ने अपनी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल को बदल दिया था। उन्होंने लिखा -पुरानी यादें।
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी को पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। पूर्व प्रचारक रीवा के अभयराज सिंह ने भी भाजपा की सदस्यता ली। सैयद जाफर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी, न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री व विधायक की उपस्थिति में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर, दिनेश श्रीधर, कांग्रेस महामंत्री डॉ. मनीषा दुबे, बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. रामसखा वर्मा, रतलाम जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, अभयराज सिंह, अंकित पोरवाल समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने PM के नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है। पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व तथा सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से इस बार लोकसभा चुनाव में "पिछले चुनाव की अपेक्षा प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट वृद्धि के साथ प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कमल खिलेगा।
वीडी शर्मा
MP में लगातार कांग्रेस नेता पार्टी का साथ छोड़कर BJP में शामिल हो रहे
राज्य में इन दिनों लगातार कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रह चुके वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भी कई पूर्व विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।