हाइलाइट्स
अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की मंत्री पुत्र पर उचित धाराओं के साथ सख्त कार्रवाई की मांग।
जीतू पटवारी ने पीड़ित पत्रकार और रेस्टारेंट संचालक दंपत्ति से की मुलाकात।
Minister Narendra Shivaji Patel Son Assault On People : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में राज्य सरकार के एक मंत्री के पुत्र अभिज्ञान पटेल की सरेराह कथित गुंडागर्दी की घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बयान में कहा कि शनिवार रात शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल के पुत्र अभिज्ञान पटेल ने एक पत्रकार के साथ सड़क पर विवाद होने के बाद अपने साथियों के साथ उनसे मारपीट की। पीड़ति को बचाने आए एक रेस्टारेंट संचालक दंपत्ति के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। इस घटना के बाद सभी पक्ष शाहपुरा थाने पहुंचे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में अराजकता का राज स्थापित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी लगते ही मंत्री नरेंद्र पटेल भी अपने समर्थकों के साथ रात्रि में ही थाने पहुंचे। उन्होंने मीडिया की खबरों के हवाले से कहा कि इस मामले में चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित पत्रकार और रेस्टारेंट संचालक दंपत्ति से मुलाकात के बाद थाने पहुंचकर पुलिस अफसरों से इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मंत्री पुत्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उचित धाराएं लगायी जाना चाहिए।
इस बीच पुलिस ने शाहपुरा थाने में देर रात रेस्टारेंट संचालक दंपत्ति की शिकायत पर मंत्री पुत्र अभिज्ञान पटेल और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसके साथ ही मंत्री पुत्र की शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गयी है। पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में जांच की बात कर रहे हैं। मंत्री नरेंद्र पटेल भोपाल जिले से लगे रायसेन जिले की उदयपुरा सीट से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए हैं। मंत्री नरेंद्र पटेल को राज्य की मोहन यादव सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया गया है। बताया गया है कि उनके पुत्र अभिज्ञान पटेल का एक पत्रकार से सड़क पर रेड लाइट सिग्नल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसके बाद मारपीट हो गयी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।