कांग्रेस विधायक का बयान- खाद व यूरिया की कालाबाजारी में लगे भाजपा के दलाल
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बयान देते हुए एमपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है, कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलाल खाद और यूरिया की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं।
एक तरफ प्रदेश में खाद की कमी को लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ प्रदेश के कई जगहों से खाद की कालाबाजारी की खबर भी सामने आ रही है। इस बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा- मध्यप्रदेश के किसानों को जितनी खाद चाहिए थी, उतनी खाद किसानों को नहीं मिली हैं। गुना जिला कलेक्टर से प्रमाण के साथ शिकायत किया था लेकिन आज तक खाद माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वीडी शर्मा के आरोप पर कांग्रेस विधायक ने कही ये बात :
वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के आरोप पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि सरकार बीजेपी की है लेकिन इसके बावजूद भी वीडी शर्मा की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
पंचायत चुनाव को लेकर बोले कांग्रेस विधायक
मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर भी कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने बड़ा खेल किया है, पंचायत चुनाव को लेकर सरकार का अध्यादेश सही नहीं था। सरकार को पंचायती चुनाव का अध्यादेश वापस लेना चाहिए।
कल ही कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बयान देते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव- पहले परिसीमन नहीं, फिर रोटेशन नहीं, फिर ओबीसी आरक्षण नहीं और अब चुनाव के परिणाम भी नहीं। शिवराज जी, चुनावों को मज़ाक़ बना दिया, ये फ़ैसला बता रहा है, सम्पूर्ण जंगलराज आ रहा है। विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा था- मप्र में पंचायत चुनाव तो होंगे पर परिणाम नहीं आयेंगे, सीधा तो कह दीजिये जनप्रतिनिधि चुने नहीं जायेंगे, नियुक्त होंगे। आपके मताधिकार को निपटाने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।