कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयानSocial Media

भोपाल अस्पताल हादसे पर सवाल उठाने पर नहीं मिला जवाब अब करेंगे शिकायत : मसूद

भोपाल, मध्य प्रदेश। कमला नेहरु अस्पताल हादसे को लेकर कांग्रेस विधायक मसूद का सामने आया बड़ा बयान, मसूद ने कहा- इस मामले को लेकर सदन में सवाल उठाया था लेकिन कोई जबाब नहीं मिला।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। पिछले महीने मध्य प्रदेश की राजधानी के कमला नेहरू चिकित्सालय में बड़ा हादसा हुआ था। बता दें कि, भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल परिसर में बने सरकारी कमला नेहरु बाल अस्पताल की तीसरी मंजिल के वार्ड में आग लगने से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। आज इस मामले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का सामने आया बड़ा बयान।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान :

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान देते हुए कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में बच्चों की हुई मौत मामले को लेकर सवाल उठाने पर नहीं मिला। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा- अस्पताल हादसे को लेकर सदन में सवाल उठाया था लेकिन कोई जबाब नहीं मिला। एक तरफ चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 4 बच्चों की मौत हुई वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते है 5 लोगों को मुआवजा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री कहते है कि शॉट सर्किट से आग लगी।

पूरे प्रकरण को लेकर में विस अध्यक्ष से करूंगा शिकायत : मसूद

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस पूरे मामले में मध्यप्रदेश सरकार लीपापोती करने में लगी हुई है, कमला नेहरू अस्पताल में बच्चों की हुई मौत मामले को लेकर एक सवाल का जबाब भी नहीं मिला है। इस पूरे प्रकरण को लेकर में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से शिकायत करूंगा।

बताते चलें कि, अस्पताल में हुए हादसे में कई बच्चों की मौत हुई थी। इस हादसे को लेकर तब आरिफ मसूद ने पीड़ितों के साथ थाने का घेराव किया था और भोपाल के अस्पताल में लापरवाही के चलते आगजनी के कारण हुई शिशुओं की मृत्यु के संबंध में दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाना कोहेफिज़ा का घेराव कर दिये गए थे, आवेदन पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पर विधायक आरिफ मसूद ने प्रदर्शन किया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर- भोपाल अस्पताल में हुए हादसे को लेकर आरिफ मसूद ने पीड़ितों के साथ किया थाने का घेराव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com