आज नरोत्तम मिश्रा से मिले कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा, समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा
भोपाल, मध्यप्रदेश। MP उपचुनाव के बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, इस बीच आज कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से मिलने उनके निवास पर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम से भेंट की है।
नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस नेता वर्मा की मुलाकात :
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की, दोनों के बीच बंद कमरे में लगभग आधे घंटे से ज्यादा मुलाकात हुई है। इसके बाद सियासी गलियारों में कांग्रेस नेताओं द्वारा गृहमंत्री से एक के बाद मुलाकात किए जाने को लेकर चर्चाओं ने फिर जोर पकड़ लिया है।
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने बताया-
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने बताया कि यह इत्तेफाक है कि उपचुनाव का समय है और हमारी मुलाकात हुई। गृहमंत्री होने के नाते उनकी भी व्यस्तता रहती है और उपचुनाव के लिए समन्वय का काम देखने की वजह से मुझे भी समय नहीं मिल पाता है। आज मैं भी भोपाल में था और वे भी, इसलिए मुलाकात हो गई। इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर क्षेत्र से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सज्जन सिंह वर्मा आज भोपाल स्थित निवास पर पधारे, उनसे सौजन्य भेंट कर समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।
कांग्रेस के नेताओं द्वारा मिश्रा से मुलाकात करने का बढ़ा सिलसिला :
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस के नेताओं द्वारा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने का सिलसिला बढ़ा है। सप्ताह भर पहले ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी और उसके पहले गोविंद सिंह और कांतिलाल भूरिया भी नरोत्तम से मिल चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।