सतना: पीड़ितों से मिलने पहुंचे कमलेश्वर पटेल
सतना: पीड़ितों से मिलने पहुंचे कमलेश्वर पटेलSocial Media

सतना में हुए अग्नि हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल

सतना, मध्य प्रदेश : सतना जिले के एक गांव में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम सहित वृद्धा की मौत हो गई, इस बीच पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल अग्नि हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे।
Published on

सतना, मध्य प्रदेश। एमपी में हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, सतना जिले के एक गांव में झोपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध महिला सहित दो मासूम बच्चों की जलने से मौत हो गई है। इस बीच आज कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल सतना में हुए अग्नि हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे।

कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ट्वीट कर कहा- "सतना जिले में हुए हृदय विदारक अग्नि हादसे से बेहद आहत हूं। मृतक परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मृतकों एवं पीड़ितों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं"

आगे कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ट्वीट कर कहा कि, शासन-प्रशासन के अधिकारियों से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गरीब पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत राशि एवं समुचित उपचार की व्यवस्था कराने को कहा। मेरे द्वारा पीड़ितों को नगद 5 हजार रु की राशि परिजनों को बर्तन कपड़ा लाने के लिए प्रेषित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल जी सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार-नयागांव में हुए अग्नि हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक कल्पना वर्मा जी व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा उपस्थित रहे।

जानिए पूरी खबर :

ये दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसवार ग्राम में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो मासूम बच्चे झोपड़ी में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गई, आग लगने से एक वृद्ध महिला सहित दो मासूम बच्चों की जलने से हुई मौत। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com