कांग्रेस नेता हुए कोरोना संक्रमित, कांग्रेसियों में मचा हड़कंप

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : खस्ताहाल एनएच के विरोध प्रदर्शन में हुए थे शामिल, अब निकाली जा रही है कांटेक्ट हिस्ट्री।
कांग्रेस नेता हुए कोरोना संक्रमित
कांग्रेस नेता हुए कोरोना संक्रमितShashikant Kushwaha
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। शनिवार देर रात आई कोरोना संक्रमित रिपोर्ट में सिंगरौली जिले के पूर्व कांग्रेस महासचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया है। वहीं जिला प्रशासन अब कांग्रेस नेता को आइसोलेट करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता को जिला चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सुबह रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेता के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

खस्ताहाल राष्ट्रीय राजमार्ग के विरोध में किया था आंदोलन :

बीते 11 जुलाई से संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाल कर उनकी जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि इस दौरान 13 जुलाई को मोरवा स्थित मुख्य मार्ग पर एनएच के खस्ताहाल के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने धान रोपो आंदोलन किया था, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ता जुटे थे। अब नेता की रिपोर्ट आने के बाद सभी में हड़कंप की स्थिति है।

जिला प्रशासन ने बनाया कंटेनमेंट ज़ोन :

वहीं जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेता के भगत सिंह कॉलोनी वार्ड क्रमांक 9 स्थित मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सर्दी खांसी की शिकायत हुई थी जिसके बाद 15 जुलाई को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है।

बहरहाल सिंगरौली जिले में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है जिसे लेकर लोगों में दहशत फैल रही है फिलहाल जिला प्रशासन लगातार हर मोर्चे पर मुस्तैद नजर आ रहा है। वहीं लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें मास्क का प्रयोग करें हैंड वाश करते रहें व सेनेटाइजर का उपयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com