ग्वालियर : कांग्रेस ने आईजी को सौंपा सिंधिया के पीए का वीडियो

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : मिश्रा ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर राजनैतिक सुचिता और आर्थिक भ्रष्टाचार से संबद्ध है। लिहाजा, ऐसे मामलों में कोताही बरतना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिए जाने के ही समान होगा।
कांग्रेस ने आईजी को सौंपा सिंधिया के पीए का वीडियो
कांग्रेस ने आईजी को सौंपा सिंधिया के पीए का वीडियोRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) केके मिश्रा ने गुरुवार को ग्वालियर रेंज के आईजी मनोज शर्मा को, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर उनके निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर द्वारा सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक व भांडेर उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के बतौर चुनाव लड़ रही श्रीमती रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया से वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट के एवज में एक करोड़ रुपए मांगे जाने व अपने साले के माध्यम से 25 लाख रुपए ले भी लिए जाने से संदर्भित 6.33 मिनट की वीडियो के साथ पत्र सौंपकर अनुरोध किया है कि वे कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक किए गए आधिकारिक वीडियो एवं उससे संबंधित सामने आए नामों की सायबर सेल से जांच एवं संबंधितों के बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु निर्देश जारी करे।

मिश्रा ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर राजनैतिक सुचिता और आर्थिक भ्रष्टाचार से संबद्ध है। लिहाजा, ऐसे मामलों में कोताही बरतना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिए जाने के ही समान होगा। मिश्रा ने पुन: दोहराया है कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता व पूर्व मंत्री गोविंदसिंह से रक्षा सिरोनिया के पति इस वीडियो में सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि पाराशर ने सिंधिया के कहने पर उनसे टिकट के एवज में एक करोड़ रुपयों की मांग की है, नहीं दिए जाने पर किसी कमलापत को टिकट दिए जाने को भी कहा! यहीं नहीं संतराम ने पाराशर के साले अनूप दांतरे को उनके कहने पर 25 लाख रुपए की डिलिवरी भी कर दी थी। यह बात संतराम ने डॉ. गोविंदसिंह के अतिरिक्त सेंवडा से कांग्रेस के निर्वाचित मौजूदा विधायक घनश्याम सिंह को भी बताई है। चर्चा में किसी दत्तीगांव का भी जिक्र आया है, जिसमें उन्होंने भी संतराम को यह कहा है कि महाराज सिंधिया ही कह रहे है कि पैसे जमा कराइये!

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के पहले भी विगत विधानसभा चुनाव (2018) में टिकट को लेकर इस चुनाव में अशोक नगर (गुना) से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही श्रीमती आशा दोहरे की सासु मां श्रीमती अनिता जैन से भी पाराशर द्वारा टिकट के एवज में 50 लाख रूपयों के लेनदेन का ऑडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसकी शिकायत गत जून, 2020 कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने तत्कालीन एडीजी राजाबाबू सिंह को की थी, किंतु उसकी विवेचना भी अभी नहीं हुई है। लिहाजा, आईजी ग्वालियर से कांग्रेस का आग्रह है कि इन दोनों ही ऑडियो और वीडियो की सायबर सेल से जांच व इनमें सामने आये उल्लेखित नामों के बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने हेतु निर्देश प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com