लोकसभा चुनाव के लिए Congress ने कसी कमर, आज जीतू पटवारी ने ली सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक
हाइलाइट्स :
आज जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की
सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक भूमिका और लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
MP News: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, इस बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक भूमिका और लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई।
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि, आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के साथियों से संवाद कर आगामी कार्ययोजना हेतु चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी संदीप गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय तिवारी जी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं कल सोमवार को स्टेट इलेक्शन और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। कल कांग्रेस की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। इससे पहले कल कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अध्यक्षता में पराजित प्रत्याशियों की बैठक हुई थी, प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपना संबोधन दिया।
वही हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी हार के कारण बताएं थे। वही बैठक में जीतू पटवारी ने कहा था कि, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए लगातार तीन दिन तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार मंथन होगा। इसी क्रम में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक, पार्टी के अन्य घटकों की और सोमवार को लोकसभा प्रभारियों की बैठक रखी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।