Congress Files: राजनीति का नया दौर, फिल्म के माध्यम से कांग्रेस को बेनकाब करेगी भाजपा
भोपाल, मध्यप्रदेश। बडी सभाएं और लम्बा चौड़ा मंच और मंच के सामने लाखों की भीड़ इस भीड़ को सम्बोधित कर विरोधी पार्टी पर हमला बोलना राजनीति का प्रमुख हथियार हुआ करता था। लेकिन अब राजनीति का नया दौर शुरू हो रहा हैं जिसमे फिल्म के माध्यम से विरोधी राजनीतिक दल को चारो खाने चित करने की दम भरी जा रही हैं।
मामला यूँ हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में चुनाव के मद्देनजर एक फिल्म CONGRESS FILES तैयार की हैं जिसको दो एपिसोड में जारी किया जायेगा, इसका पहला एपिसोड "कांग्रेस करसप्शन" भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर जारी किया हैं। इस एपिसोड के वीडियो को मध्यप्रदेश के अधिकाँश बीजेपी नेताओं ने अपने अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर शेयर किया हैं। यह फिल्म विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर काफी वायरल हो रही हैं, हालांकि कांग्रेस ने अभी इसका हैं।
कांग्रेस के राज में कुल 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपए घोटाला:
भाजपा द्वारा बनाई गई फिल्म में कांग्रेस के विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचारों को बताया गया हैं। कांग्रेस के 70 साल के राज में कुल 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपए (48,20,69,00,00,00) रुपए घोटाला होने का दावा फिल्म के पहले एपिसोड में किया गया हैं। इस एपिसोड में प्रमुख रूप से डॉ. मनमोहन सरकार के दस साल के कार्यकाल के दौरान हुए घपले और घोटालों की जानकारी शामिल हैं।
पहले एपिसोड में दी इन घोटालों की जानकारी :
बीजेपी ने इस फिल्म के माध्यम से बताया कि आकाश से पातल तक घोटाले हुए। बीजेपी ने बताया कि डॉ. मनमोहन सरकार के दस साल के कार्यकाल में 1. 86 लाख करोड़ रुपए का कोयला घोटाला, 1.07 लाख करोड़ रुपए टूजी घोटाला,10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमन वेल्थ घोटाला, इटली से खरीदे गए हेलीकॉप्टर डील में 362 करोड़ रुपए की दलाली और रेल्वे घूस कांड में उस समय के रेल मंत्री पवन बंसल को इस्तीफ़ा देना पड़ा।
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने किया शेयर
भाजापा द्वारा जारी कांग्रेस फाइल्स के पहले एपिसोड का वीडियो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई बीजेपी नेताओं ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर किया हैं इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया हैं , इसी तरह अन्य नेताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो को लोगो तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। यह वीडियो अनेक सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर वायरल हो रहा हैं।
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव :
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल नवम्बर-दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित हैं। इसी के मद्देनजर बीजेपी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर घेरने की तैयारी की है। भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस बीजेपी सरकार को घेरना चाहती हैं लेकिन बीजेपी ने इसमें बाजी मार ली हैं अब देखना होगा कि कांग्रेस बीजेपी के इस फिल्म अभियान का क्या जबाब देती हैं।
दूसरे एपिसोड में आदमी की कीमत 2 करोड़ :
Congress Files के दूसरे एपिसोड में पेंटिंग के नाम पर उगाही और पद्म भूषण देने के वादे की कहानी... भाजपा द्वारा कांग्रेस फाइल्स फिल्म का दूसरा एपिसोड मंगलवार को जारी किया जाएगा। इसके अलावा गाँधी परिवार किसको धमकी देता था यह भी बताया जायेगा। भाजपा का यह फिल्मी अंदाज कार्यकर्ताओं में नया जोश भर रहा हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद फ़ौज वीडियोस को तेजी वायरल कर रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।