ग्वालियर, मध्य प्रदेश। भाजपा के शुक्रवार को रोड शो को लेकर अब कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। तय समय के बाद भी रात 12 बजे तक रोड शो को लेकर कांग्रेस ने भारत के निर्वाचन आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी कोशलेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इनके रहते निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने शनिवार को पत्रकारवार्ता बुलाकर यह आरोप लगाए।
कांग्रेस नेता शर्मा व मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे इसके बाद भी आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ। रात के समय ही कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से लेकर प्रदेश निर्वाचन आयोग को शिकायत की, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी आंखो पर पट्टी बांधे रहे। कमलनाथ के स्टार प्रचारक की सूची से हटाने के आदेश पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि संविधान की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह निर्वाचन आयोग के निर्णय से साबित हो रहा है, क्योंकि बिना नोटिस दिए एकतरफा कार्यवाही करना कहा का न्याय है। कांग्रेस ने इस निर्णय के समय पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह आदेश तब दिया गया जब दो दिन तक कोर्ट बंद है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा व प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने खुला चैंलेज देते हुए कहा कि कमलनाथ को अगर किसी में हिम्मत है तो रोककर दिखाएं वह रविवार को फिर ग्वालियर आ रहे है। कांग्रेस नेताओ ने कलेक्टर को गोलवलकर नाम की संज्ञा देते हुए कहा कि उनको तत्काल हटाया जाएं ओर जो खनिज अधिकारी की आधी नौकरी ग्वालियर में हो गई जो क्रेशरो से पैसा एकत्रित कर भाजपा प्रत्याशियों को देने का काम कर रहे हैं उनको भी तत्काल हटाया जाए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब लगता है कि न्याय के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में जाना पड़ेगा, क्योंकि देश में तो अब न्याय होना संभव नहीं है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुरैना कलेक्टर को भी हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि भाजपा को कमलनाथ से कितना खौफ है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनको स्टार प्रचारक की सूची से हटवा दिया, लेकिन भाजपा यह भूल गई कि कमलनाथ जनता के दिल में स्टार के रूप में स्थापित है। शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में अब संपत्तिकर कलेक्टर गाइड लाइन से प्रति साल लिया जाएगा जिसका बोझ जनता झेल नहीं सकेगी, इसी तरह से कई अतिरिक्त करो को बोझ फिलहाल रोककर रखा है, लेकिन चुनाव बाद इसका भाजपा आमजनता पर थोप देगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले शिवराज सिंह कहते थे कि हम तो खजाना भरा छोड़ गए थे, लेकिन वही प्रतिमाह 1 हजार करोड़ का कर्ज ले रहे है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा सरकार से कहा है कि अगर हिम्मत है तो 415 करोड़ की 145 एकड़ जमीन सिंधिया एजुकेशन के नाम से लीज की गई थी उसका भाजपा विधायको ने ही विरोध विधानसभा के अंदर किया था उसे निरस्त करके दिखाएं। इस मौके पर भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल,एआईसीसी के पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी भी मौजूद थे।
एलएनआईपी के सामने धरना देकर दिया ज्ञापन :
आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन होने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय पर्यवेक्षक जहां रुके है वहां धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए आचार संहिता का उल्लंघर किए जाने पर भाजपा नेताओ पर मामला दर्ज करने की मांग की। केन्द्रीय पर्यवेक्षक एलएनआईपी में ठहरे हुए है ओर कांग्रेसी दोपहर के समय वहां पहुंचे ओर गेट के बाहर धरना दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त मध्यप्रदेश के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की कि 30 नवंबर को रात 12 बजे तक भाजपा ने रोड शो कर जो तमाशा किया ओर जिला निर्वाचन अधिकारी आंख बंद किए यह सब देखते रहे, ऐेसे में निष्पक्ष चुनाव कैसे संभव होगा। कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि इस मामले को लेकर रात के समय ही प्रदेश से लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी तक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जबकि कांग्रेस के पास भाजपा के रोड शो की पूरी वीडिया रिकॉडिंग है। कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया जाएं, भाजपा के जो भी स्टार प्रचारक मौजूद थे उनकी सभाओ पर रोक लगाकर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।