मप्र में ओबीसी आरक्षण
मप्र में ओबीसी आरक्षणसांकेतिक चित्र

कांग्रेस का आरोप : भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक ओबीसी वर्ग से 27 प्रतिशत आरक्षण छीना

कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार ओबीसी वर्ग को देगी। जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों का हक है।
Published on

इंदौर। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने दिया। पूर्वार्ती कांग्रेस सरकार कमलनाथ द्वारा दिए गए इस आरक्षण को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने षडयंत्र पूर्वक समाप्त करवा दिया। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार ओबीसी वर्ग को देगी। जातिगत जनगणना समाज के सभी वर्गों का हक है। यह कहना हैं इंदौर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुशवाह का। रविवार को इंदौर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में इंदौर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इस दौरान एडवोकेट कुशवाह ने पदभार ग्रहण किया। बैठक में विभिन्न समाज के नेता, समाज के वरिष्ठ नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी की उपस्थित में संकल्प लिया गया कि मिशन 2023 के साथ कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

वैधानिक तौर पर दिया था आरक्षण

एडवोकेट कुशवाह ने कहा कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट मांग है कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना करवानी चाहिए। कमलनाथ ने हमेशा ओबीसी वर्ग और सर्वहारा वर्ग का सम्मान किया है। कोई और नेता होता तो ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने के लिए बड़ा भारी कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित करता, लेकिन मुख्यमंत्री के रुप में कमलनाथ ने पूरी शालीनता से बिना किसी शोर-शराबे के वैधानिक तौर पर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था।

घर-घर पहुंचाएंगे वचन पत्र

उन्होंने कहा कमलनाथ द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं, जैसे 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, 1500 रूपए महिलाओं को प्रतिमाह, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली योजनाएं तो शामिल की गई हैं। साथ ही कमलनाथ सरकार के दौरान की गई किसान कर्ज माफी योजना, बिजली मुद्दें को लेकर कहा कि जैसे पहले बिजली के बिल कम से कम आते थे वैसे ही आएंगे, जैसे विभिन्न विषय जो कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है। उसे पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता घर घर तक पहुंचाएंगे।

बन रही है कांग्रेस की सरकार

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे ने कहा कि मध्यप्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। इसमें मोर्चा संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमें संयुक्त प्रायसो के साथ भ्रष्ट और नाकारा सरकार के विरुद्ध आंदोलनों और प्रदर्शनों की धार को और तेज करना होगा। मध्यप्रदेश को इस लंबे जंगलराज से मुक्त करवाने के लिए एक एक कार्यकर्ता को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा।

सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करें

संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कुछ माह शेष हैं। मोर्चां संगठनों द्वारा विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत, जोश और एकजुटता के साथ कार्य कर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने में हम अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए शहर की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अपनी सकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करें।

पदोन्नति पाने वालों का सम्मान

इस अवसर पर इंदौर शहर से पदोन्नति पाने वाले प्रवक्ता संतोष गौतम, अमीनुल सूरी, नीलाभ शुक्ला, अमित चौरसिया सहित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव को प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर सम्मान किया गया ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com