रायसेन में गायों की मौत के बाद धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा, कहा- 'सरकार सो रही और हिन्दू समाज रो रहा है'
रायसेन, मध्यप्रदेश। एमपी में हादसों की वजह से लगातार गायों की मौत हो रही है। अब रायसेन जिले से कई गायों की मौत का मामला सामने आया है। रायसेन में सड़क हादसे में 12 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। यहां सुबह-सुबह सड़क पर कई गायें मरी पड़ी थीं। इसके बाद कंप्यूटर बाबा वहीं पर धरना देकर बैठ गए। कंप्यूटर बाबा का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हुए हादसे में गायों की मौत हुई थीं।
गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाए : कंप्यूटर बाबा
गायों की मौत के बाद उनके शव सड़क पर बिखरे रहने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए कंप्यूटर बाबा ने लिखा है कि- है गौमाता काश तुम्हे भी होता वोट डालने का अधिकार तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं कर पाती !! NH 12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर जिला रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाए...
कंप्यूटर बाबा ने सरकार को जमकर घेरा :
गायों की मौत के मामले को लेकर कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी ने सरकार को जमकर घेरा है। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि, मध्यप्रदेश में गौमाता पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सरकार सो रही है और हिन्दू समाज रो रहा है। सरकार यदि अब भी नहीं जागी तो संत महात्मा और हिन्दू समाज इस निष्क्रिय निर्लज्ज सरकार को पलक झपकते उखाड़ फेकेंगे।
बता दें, बीते दिनों भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलमपुर के नजदीक वाहन की चपेट में आने से कई गायों की मौत का मामला सामने आया था। यहां अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर बैठी गायों के झुंड में कई की मौत हो गई थी। तब कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि- शिवराज सरकार गौमाताओ के लिए अतिशीघ्र उचित व्यवस्था करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो ! अगर इस घटना के बाद भी सरकार गौमाता के लिए उचित व्यवस्था नहीं करती है तो मध्यप्रदेश का संत समाज सड़कों पर उतरेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।