भोपाल के बड़े तालाब पर होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग कार्यक्रम

मध्यप्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 से प्रदेश में पिछले 13 दिन से बने उत्साहपूर्ण माहौल में विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग खेल में पदकों के लिए जी-जान लगा दी।
भोपाल में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग कार्यक्रम
भोपाल में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग कार्यक्रमSocial Media
Published on
1 min read

भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2023 से प्रदेश में पिछले 13 दिन से बने उत्साहपूर्ण माहौल में विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग खेल में पदकों के लिए जी-जान लगा दी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन भोपाल की शान बड़े तालाब पर 11 फरवरी को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय खेल, युवा कार्य एवं गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित ओलिंपियन शूटर गगन नारंग विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समापान समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी।

समापन समारोह के पूर्व सभी विजेता खिलाड़ियों को चेंपियन बस में बैठा कर मुख्यमंत्री निवास से बोट क्लब तक भव्य रैली निकाल कर उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान चेंपियन बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चेंपियन बस के साथ कलरीपायट्टु, गटका खिलाड़ी और एम.एम.ए आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा आरजे अनादी, बाइकर्स, ब्रेक डांसर्स और साइक्लिस्ट विभिन्न प्रस्तुति देंगे। समापन समारोह की शुरूआत नन्हे बांसुरी वादक अनिरवन रॉय की प्रस्तुति से होगी। एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। खिलाड़ियों और टीमों को ओवरऑल ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के एंथन “हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो” पर डांस परफॉर्मेंस होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com