सिंगरौली, मध्यप्रदेश। सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा विगत दिवस राजस्व एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ मुड़वानी ग्राम का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने वहां पर निवासरत परिवारों को शासन द्वारा दी जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं सहित खाद्यान प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मुड़वानी ग्राम के बैगा परिवारों द्वारा एनसीएल के द्वारा ओ.बी. खनन के कारण होने वाली समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिसे कलेक्टर द्वारा गभीरता पूर्वक लेते हुये कलेक्टर ने ओ.बी के आने वाले बहाव का अवलोकन किया गया तथा इस संबंध कलेक्टर द्वारा अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक एनसीलए को इस आशय का पत्र भेजा गया कि जिले में स्थापित एनसीएल की जयंत एवं निगाही कोयला परियोजनाओं में कोयला खनन हेतु भारी मात्रा में ओ.बी. का उत्खनन किया जाता है तथा ओ.बी. को मुड़वानी डैम जाता है जिससे डैम मे भराव की स्थिति उत्पन्न होती है।
कलेक्टर ने पत्र के माध्यम से प्रबंध निर्देशक एनसीएल को अवगत कराया कि ओबी के बहाव से मुड़वानी ग्राम के प्रकृतिक पर्यावरण को भी काफी क्षति होती है। उन्होंने अवगत कराया कि मुड़वानी डैम के आस पास बैगा जन जाति के लोग निवास करते हैं यह गांव उनका पुस्तैनी निवास स्थल है बैगा जन जाति अत्यान्त संवेदनशील एवं पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में रहने वाली जन जाति है ओबी के अत्याधिक कटाव से बस्ती मे निवासरत लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से उचित व्यवस्था कराना आवश्यक है तथा ओ.बी. के कटवा, बहाव को रोकने हेतु सभी ढलानों पर भी उचित व्यवस्था कराया जाना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि धन हानि से बचा जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।