ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने तड़के ही घाटीगांव, भितरवार पहुंचे कलेक्टर, मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा
ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव से चिंतित अन्नदाता किसान की उम्मीदें ओलावृष्टि ने धराशाही कर दीं। घाटीगांव मोहना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में गिरे ओलों से किसानों की फसलें तबाह हो गईं। 10 मिनट तक कहर बरपाते हुए हुई ओलों की बरसात से खेत और सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई। प्रकृति की इस मार से किसानों ने भारी नुकसान की आशंका व्यक्त की है।
किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए आज शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह तड़के ही ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले और उन्होंने खेतों में जाकर किसानों की फसलों को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा करने वाली कंपनी को सूचित करें जिससे उनके प्रतिनिधि आकर फसल का आकलन कर सकें।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जहां जिन किसानों का भी नुकसान हुआ है उनका आंकलन कर उन्हें नुकसान की भरपाई के लिए जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ एसडीएम घाटीगांव अनिल बनबरिया, तहसीलदार श्रीमती योगिता बाजपेई, श्रीमती वंदना यादव सहित संबंधित क्षेत्रों के पटवारी एवं अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा। इधर ओलावृष्टि से दुखी किसान संजीव उपाध्याय ने बताया कि गेहूं, सरसों सहित चना, मटर के अलावा अन्य फसलें तैयार हो चुकी हैं और कटने के लिए खड़ी थीं। तेज हवा और पानी के साथ गिरे ओलों से खेतों में खड़ी ये फ सलें धराशाही हो गईं।
सड़कों पर बिछी नजर आई वर्फ
ग्वालियर शहर के आसपास के कई इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे। जिले के रानीघाटी, आरोन, विकासखंड के कई गांवों से ओलावृष्टि की खबर है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किए हैं, उसमें सड़कों पर वर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 20 मार्च तक खराब मौसम की भविष्यवाणी जारी कर यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बारिश के साथ ओले और तूफान की भी आशंका जताई गई है। अंचल में अब तक आंधी तूफान तो नहीं आया है, लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों के अंतर्मन मेें जरूर तूफान ला दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।