सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन और तहसील कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने उपखण्ड चितरंगी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खिरमा मे पहुचकर सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर ने किया निरीक्षणShashikant Kushwaha
Published on
Updated on
2 min read

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने उपखण्ड चितरंगी के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खिरमा में पहुंचकर सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान परिसर मे मानको के अनुरूप डिजायन नहीं पाये जाने पर डिजायन में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया तथा पंचायत में किये गये आधार सिडिंग सहित विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाये। आपको बताते चलें कि उपखंड चितरंगी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है एवं सिंगरौली जिले के पिछड़े उपखंड में इसकी गिनती होती है।

वनाधिकार पट्टे के संबंध में माँगी जानकारी :

कलेक्टर ग्राम पंचायत मटिहनी पहुचकर वनाधिकार के ऐसे दावे जो दिसम्बर 2005 के पूर्व दावेदार के काबिज ना होने के कारण अपात्र कर दिये गये थे दावो के संबंध में जानकारी उपस्थित अधिकारियों से लेने के पश्चात आवश्यक निर्देश दिये गये।

रिकार्डो को व्यवस्थित रखने के दिये निर्देश :

कलेक्टर श्री मीना के द्वारा तहसील कार्यालय चितरंगी पहुचकर कार्यालय का निरीक्षण किया गया मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिये गये कि रिकार्डो को व्यवस्थित रखें। रिकार्ड संधारण के लिए व्यवस्थित व्यवस्थायें सुनिश्चित करें तथा लंबित प्रकरणों का समय सीमा के अंदर निराकरण करने के साथ-साथ कार्यालयीन समय में प्रति दिवस न्यायालय मे उपस्थित रहकर प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

अधार कार्ड के सिडिंग के प्रगति की ली जानकारी :

कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निरीक्षण उपरान्त जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत अधार कार्ड के सिडिंग के प्रगति की जानकारी ली गई एवं निर्देश दिये गये कि शत प्रतिशत सिडिंग का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com