कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने किया एचआर कांफ्रेंस "श्रम-2021" का उद्घाटन
सिंगरौली, मध्यप्रदेश। एनसीएल की होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बुधवार को एनसीएल में आयोजित हो रही दो दिवसीय भव्य एचआर कांफ्रेंस (SHRAM -2021) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान एवं कौशल के निरंतर एवं अनुकूल संवर्धन से हम तकनीकी आधारित क्रांति (Industrial Revolution) के अनुरूप स्वयं को ढाल सकते हैं। उन्होंने एक ऐसे वातावरण बनाए जाने पर बल दिया जिसमें सिखने का दौर निरंतर बना रहे। मानव संसाधन को उपक्रम का सबसे मूल्यवान अवयव बताते हुए उन्होंने कहा कि बाहरी व्यवसायिक वातावरण में हो रहे परिवर्तनों का आकलन कर उसके अनुरूप मानव संसाधन विकास आवश्यक है।
इनकी रही उपस्थिति :
एनसीएल के सीएमडी पी. के. सिन्हा, एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक), विनय रंजन, एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) आर. एन. दुबे, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस. एस. सिन्हा, कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के निदेशक (कार्मिक), एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के महाप्रबंधक/प्रमुख, एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष एवं देश भर से आए हुए एचआर पेशेवर इस दौरान उपस्थित रहे।
बुधवार को कांफ्रेंस में निदेशक कार्मिक कोल इंडिया विनय रंजन, प्रोफेसर टी वी राव, डॉ दीपक देशपाण्डे, प्रोफेसर निधि शुक्ला, डॉ. संतोष भावे, श्री संजीव लहरी जैसे मानविकी संसाधन विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया।
कांफ्रेंस में विभिन्न कंपनियों के सर्वश्रेष्ठ मानव प्रबंधकों को ‘मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। एचआर कांफ्रेंस (SHRAM -2021) में द्विवार्षिक मानव संसाधन पत्रिका 'अनाहत' का मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने अनावरण किया।
कांफ्रेंस में एक विशेष ‘एचआर नॉलेज पार्क’ बनाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है, एचआर नॉलेज पार्क में औद्योगिक क्रांति के बदलते स्वरूप, मानव संसाधन में अपनाई जा रही सर्वोत्तम पद्धतियों एवं एनसीएल में उनके धरातल पर क्रियान्वयन को रोचक मॉडल के जरिये दर्शाया गया है।
गौरतलब है कि एनसीएल, दो दिवसीय भव्य एचआर कांफ्रेंस (SHRAM -2021) का आयोजन कर रही है। कांफ्रेंस में विश्व भर के प्रतिष्ठित संस्थानों के एचाआर विशेषज्ञ एवं प्रेरक वक्ता शामिल हुए हैं। साथ ही कोल इण्डिया एवं उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों सहित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के मानविकी एवं मानव संसाधन से जुड़े दिग्गज भी इस कांफ्रेंस की शोभा बढ़ा रहे हैं। तेजी से बदलते व्यवसायिक परिदृश्य में, यह कांफ्रेंस डिजिटाइजेशन,तकनीकी प्रयोग, एवं आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस से ऊर्जा सहित सभी क्षेत्रों में मानव संसाधन प्रबंध, नीतियों एवं प्रथाओं को नई दिशा एवं दशा देने पर केन्द्रित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।