राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, आपको बता दें कि प्रदेश के सहकारी बैंको, सहकारी समितियों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को केरल की तर्ज पर पेंशन देने की तैयारी है। कमलनाथ सरकार केरल फार्मूला अपना कर बैंक कर्मियों को दे सकती है सौगात। यह फार्मूला जल्द ही लागू किया जाएगा। आपको बताते जायें कि अगर यह फार्मूला लागू हुआ तो इन कर्मचारियों को अंतिम वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में मिल सकेगी।
सन 2005 के पहले के कर्मचारियों को पूर्व की तरह मिल रही है पेंशन
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सहकारी बैंको और समितियों मेें वर्तमान में प्रावीडेंड फंड आधारित पेंशन प्रदाय की जा रही है, केवल 2005 के पहले के कर्मचारियों को पूर्व की तरह पेंशन मिल रही है। प्रावीडेंड फंड में कर्मचारी के बारह फीसदी अंशदान में से 8.33 फीसरी राशि पेंशन फंड में जमा की जाती है। अभी कर्मचारियों को ईपीएफ आधारित पेंशन प्रदाय की जा रही है।
चर्चा के बाद इसे लागू किया जाएगा
कर्मचारियों की मांग पर सहकारिता विभाग ने केरल में सहकारी बैंको और समितियों को दी जा रही पेंशन के फार्मूले का अध्ययन करने विभाग के अफसरों का 3 सदस्यीय दल केरल भेजा था वह दल अध्ययन करके लौट आया है। अभी दल ने अपनी रिपोर्ट विभाग को नहीं सौंपी है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उच्च स्तर पर चर्चा के बाद इसे लागू किया जाएगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।