"इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे" उज्जैन रेप केस पर CM का बयान
हाइलाइट्स :
उज्जैन से नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला
उज्जैन रेप केस पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है
सीएम बोले- अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में हम कसर नहीं छोड़ेंगे
भोपाल, मध्यप्रदेश। "उज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है। बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश की बेटी है" मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बड़ा बयान आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दिया है।
उज्जैन रेप केस पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान
बता दें, कल मुख्यमंत्री ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का उज्जैन रेप केस पर बड़ा बयान सामने आया है सीएम बोले- "वो मध्य प्रदेश की बेटी है, मेरी बेटी है" अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में हम कसर नहीं छोड़ेंगे।
बता दें, मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन से 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला शर्मसार करने वाला है। इस मामले में कल पुलिस ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ में ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने स्वीकारा है कि, घटना वाले दिन वो बच्ची के साथ था। बच्ची के बारे में भी पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। बच्ची सतना जिले की बताई जा रही है। घटना से एक दिन पहले ही सतना के थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।